Youtuber Devraj Patel Death: छत्तीसगढ़ के कॉमेडियन और यूट्यूबर देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत दिल से बुरा लगता है डायलॉग से हुए थे फेमस
Devraj Patel Died:छत्तीसगढ़ के मशहूर कॉमेडियन और यूट्यूबर देवराज पटेल की एक सड़क हादसे में मौत हो गई. जिससे उनके चाहने वालों को बड़ा धक्का लगा है. बताते चलें कि आज देवराज पटेल एक वीडियो की शूटिंग रायपुर में कर रहे थे तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.
कॉमेडियन और यूट्यूबर देवराज पटेल(Comedian Devraj Patel) के निधन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है. उन्होंने अपने शोक संदेश में लिखा है.. दिल से बुरा लगता है से सैकड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूट्यूबर देवराज पटेल की मौत पर अपने शोक संदेश में आगे लिखा है कि इतनी कम उम्र में अद्भुत प्रतिभा की मौत बहुत दुखदाई है ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुख सहने की शक्ति दे.
बताते चले कि कॉमेडियन देवराज पटेल बहुत कम समय में ही अपने कॉमेडी वीडियो से पॉपुलर हो गए थे. देवराज पटेल महासमुंद जिले के रहने वाले थे. आज यह घटना रायपुर शहर के लाभांडी इलाके में हुई है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो तेज रफ्तार ट्रक ने जैसे ही देवराज पटेल की बाइक को टक्कर मारी ट्क्कर इतना जोरदार था कि देवराज पटेल की तत्काल मौत हो गई.
Youtuber Bhuvan Bam and Devraj patel:देवराज पटेल फेमस युटयुबर भुवन बाम के साथ भी काम कर चुके हैं. देवराज पटेल के यूट्यूब पर लाखों फॉलोअर हैं. देवराज ने भुवन बाम के साथ ढिंढोरा में काम किया था. देवराज पटेल छत्तीसगढ़ सरकार के डॉक्यूमेंट्री फिल्मों में अक्सर नजर आते हैं. कहा जाता है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देवराज पटेल को काफी पसंद करते हैं और देवराज पटेल मुख्यमंत्री बघेल के काफी नजदीक थे.
देवराज पटेल(Devraj Patel) ने अपनी मौत से पहले इंस्टाग्राम पर भी एक पोस्ट किया था वह नहीं जानते थे कि यह पोस्ट उनका आखरी पोस्ट हो जाएगा. देवराज पटेल के पिता किसान हैं और उनका नाम घनश्याम पटेल है. देवराज पटेल के घर में उनके एक भाई भी हैं जिनका नाम हेमंत पटेल है.