Youtuber Agastya Chauhan Accident: जिस बाइक ने 22 साल के Agastya Chauhan को यूट्यूब पर बनाया हीरो उसी ने ले ली जान परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल
Youtuber Agastya Chauhan Road Accident: यूट्यूबर अगस्त्य चौहान यूट्यूब पर काफी ज्यादा पॉपुलर थे. उनकी पापुलैरिटी के पीछे उनका बाइक पर किया जाने वाला स्टंट था. अगस्त्य चौहान अक्सर अपनी बाइक से स्टंट का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया करते थे जिसका व्यू मिलियन में जाता था. लेकिन इसी तेज रफ्तार और स्टंट ने अगस्त्य चौहान की जान ले ली.
Agastya Chauhan Death: अगस्त्य चौहान की मौत आगरा से दिल्ली जाते वक्त Yamuna Expresway पर तेज रफ्तार से चलती हुई बाइक के कारण हुई. उनकी बाइक की रफ्तार 300 से भी ज्यादा बताई जा रही है जब वह यमुना एक्सप्रेसवे को क्रॉस कर रहे थे. Bike की रफ्तार तेज होने की वजह से वह अपना नियंत्रण खो बैठे और बाइक डिवाइडर से जा टकराई.
अगस्त्य चौहान का रोड एक्सीडेंट(Agstya Chauhan Road Accident) इतना ज्यादा भयावह था कि जब उनका सिर डिवाइडर से टकराया तो हेलमेट चकनाचूर हो गया और उनकी तत्काल मौत हो गई. जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर आई आग की तरह फैल गई. यह हादसा यमुना एक्सप्रेस वे के टप्पल क्षेत्र का बताया जा रहा है जोकि अलीगढ़ एरिया में आता है.
22 साल के अगस्त्य चौहान का यूट्यूब पर एक चैनल है जिसका नाम Pro Rider 1000 है. इस यूट्यूब चैनल पर करोड़ो में व्यू आते है वहीं इस चैनल के सब्सक्राइबर के संख्या लाखों में है. जिसने भी अगस्त्य चौहान की मौत की खबर सुनी उनका यही कहना था कि जिस प्रकार से बाइक पर स्टंट करते थे और वीडियो बनाते थे उससे अनहोनी की आशंका हमेशा बनी रहती थी. बताते चलें कि अगस्त्य अपने हर वीडियो में डिस्क्लेमर में यह जरूर लिखते थे कि बाइक को तेज गति से नहीं चलाना चाहिए. अगर वह खुद इस बात पर ध्यान देते तो शायद आज वह जिंदा होते.