Yamuna Expressway पर फिर से बढ़े Toll Tax 1 octobr से लागू.. जानिए आपकी जेब पर कितना होगा असर
यमुना एक्स्प्रेसवे(Yamuna Expressway) पर एक बार फिर टोल टैक्स(Toll Tax) में वृद्धि कर दी गई है। टोल टैक्स में वृद्धि से आम जनता को इस महंगाई में एक और झटका लगा है। बढ़ी हुई दरें 1 october से लागू हो जाएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 165 km लंबे 6 लेन यमुना एक्स्प्रेसवे पर टू-व्हीलर पर 1.5 रुपये प्रति किलोमीटर कार के लिए 2.95 रुपये प्रति किलोमीटर चुकाने होंगे।अगर बात बस और ट्रक की करें तो इन्हे अब 4.6 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से टोल चुकाने होंगे।
मालूम हो कि यमुना एक्स्प्रेसवे का निर्माण साल 2012 में किया गया था। और साल 2012 से 2015 तक टोल टैक्स में वृद्धि संबंधी निर्णय का अधिकार उत्तर प्रदेश सरकार के पास था लेकिन इसके बाद ये अधिकार यमुना प्राधिकरण(Yeida) के पास चला गया। यमुना एक्स्प्रेसवे की देख-रेख की जिम्मेदारी JP Infratech Pvt के पास है। टोल टैक्स में वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद Yeida का कहना है कि इस वृद्धि से प्रति दिन 1 करोड़ तक टोल वसूली का लक्ष्य पूरा होने की उम्मीद है।
यहाँ यह बताना भी जरूरी है हाल ही में केन्द्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने एक इंटरव्यू के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए यह कहा था कि जहां भी अवैध टोल बने हुए हैं उनपर कार्रवाई की जाएगी। एंकर ने ये यह भी पूछा कि टोल पर लंबी कतारों और अधिक समय लगने पर जो नियम लागू होते हैं उनपर भी गौर किया जाना चाहिए इस पर केन्द्रीय मंत्री का जवाब सकारात्मक था। मालूम हो कि किसी भी टोल पर अगर 10 सेकेंड से अधिक समय लगता है या फिर 100 मीटर की कतार होती है तो टोल नहीं लिए जाने का नियम है.