Women’s Nose Chopped Off: UP एक महिला को थाने में शिकायत कराने की मिली सजा आरोपी ने महिला की नाक काटी घायल महिला ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार
UP से एक बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आया है. जिसमेंं एक महिला की नाक धारदार हथियार से काट दी गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मामला शाहजहांपुर(Shahjahanpur) जिले का है. यहां एक महिला ने अपने साथ हुई छेड-छाड (Molestation) की शिकायत पुलिस से की थी. इस शिकायत की जानकारी आरोपी को जैसे ही मिली वो गुस्से में आ गया और महिला से बदला लेने की सोचने लगा.पुलिस ने आरोपी का नाम राजेश कुमार बताया है और यह घटना थाना खुटार खमरिया गांव की है (संजीव वाजपेई SP देहात)
जैसे ही आरोपी( राजेश कुमार को मौका हाथ आया उसने शिकायत करने वाली महिला पर हमला बोल दिया और एक धारदार हथियार से उस महिला की नाक काट दी(Women’s Nose Chopped Off). महिला घायल अवस्था में ही थाने में दुबारा शिकायत(FIR) काराने पहुंच गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी. महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है. लेकिन इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठते हैं कि आखिर अपराधियों में पुलिस का इकबाल क्यों बुलंद नहीं है क्योंकि ऐसी घटनाएं से अपराधियों के मनोबल बढते है और वहीं आम जनता में डर का महौल पैदा होता है.