UPSC ने आज Civil Services exam का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार कुल 761 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. चयनित उम्मीदवारों में शुभम कुमार(Subham Kumar) ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है. शुभम कुमार जिन्होंने पहली रैंक हासिल की है इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से आते हैं. शुभम कुमार ने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.
वहीं जागृति अवस्थी(Jagrati Awasthi) ने दूसरा स्थान हासिल किया है. जाग्रति अवस्थी ने भोपाल से इलेक्ट्रिक इंजरिंग में बीटेक(B.Tech) की डिग्री हासिल की है.
यूपीएससी की पूर्व टॉपर टीना डाबी(TinaDabi) की बहन रिया डाबी ने भी टॉप 25 में जगह बनाई है. इस बार टॉप 25 में 12 महिलाएं एवं पर 13 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं.
यूपीएससी हर साल सिविल सर्विसेज परीक्षा(CSE) का आयोजन करता है. इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवार IAS IPS के अलावा अन्य सेवाओं में अपना योगदान देते हैं.