UP Samadhi Case Video Viral: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में साधुओं ने युवक को दे दी जिंदा भू- समाधी मौके पर पहुचीं पुलिस भी हैरान साधुओं को किया गिरफ्तार देखिए भू-समाधि का वीडियो
उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक युवक को जिंदा भू-समाधि(UP Samadhi Case) देने का मामला सामने आया है.बताया जा रहा है कि कुछ साधुओं ने एक युवक को गुप्त धन प्राप्ति का झांसा देकर भू समाधि लेने कि बात कही.पैसे के लालच में आकर युवक ने भी साधुओं कि बात मान ली.
साधुओं ने युवक को भू-समाधि देने के लिए एक अनुष्ठान किया. लेकिन इस घट्ना कि भनक पुलिस को लग गयी और पुलिस मौके पर पहुंच गई.मौके पर पहुंची पुलिस के होश फाक्ता हो गए जब पुलिस ने देखा कि साधुओं ने युवक को जिंदा ही जमीन में दफन(Alive Samadhi) कर दिया है.
वीडियो में देखिए पुलिस ने युवक को जिसे साधुओं ने जिंदा भू-समाधि(Samadhi Case) दे दी थी कैसे जमीन के नीचे से निकाला
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में साधुओं ने एक युवक से कहा- भू-समाधि लेने पर धन मिलेगा, युवक ने 6 फीट नीचे गड्डे में जिंदा समाधि ली
पुलिस ने साधुओं को गिरफ्तार किया pic.twitter.com/tMbCGyJd6Y
— Bolta Hindustan (@BoltaHindustan) September 27, 2022
पुलिस ने मौके पर मौजूद सभी साधुओं को गिरफ्तार कर लिया है.लेकिन सवाल ये है कि आखिर लोग कैसे ऐसे अंधविश्वास(Blind Faith) के चक्कर में आ जाते हैं.लोगों को जागरुक रहना चाहिए और ऐसे धोखेबाज साधुओं के झांसे में आने से बचना चाहिए.इसके लिए जो सबसे जरूरी चीज है वो है सामाजिक जागरुकता(Social Awareness).