UP Samadhi Case Video Viral: उत्तर प्रदेश उन्नाव में युवक को जिंदा भू समाधि देने का मामला

UP Samadhi Case Video Viral
, ,
Share

UP Samadhi Case Video Viral: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में साधुओं ने युवक को दे दी जिंदा भू- समाधी मौके पर पहुचीं पुलिस भी हैरान साधुओं को किया गिरफ्तार देखिए भू-समाधि का वीडियो

उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक युवक को जिंदा भू-समाधि(UP Samadhi Case) देने का मामला सामने आया है.बताया जा रहा है कि कुछ साधुओं ने एक युवक को गुप्त धन प्राप्ति का झांसा देकर भू समाधि लेने कि बात कही.पैसे के लालच में आकर युवक ने भी साधुओं कि बात मान ली.

साधुओं ने युवक को भू-समाधि देने के लिए एक अनुष्ठान किया. लेकिन इस घट्ना कि भनक पुलिस को लग गयी और पुलिस मौके पर पहुंच गई.मौके पर पहुंची पुलिस के होश फाक्ता हो गए जब पुलिस ने देखा कि साधुओं ने युवक को जिंदा ही जमीन में दफन(Alive Samadhi) कर दिया है.

वीडियो में देखिए पुलिस ने युवक को जिसे साधुओं ने जिंदा भू-समाधि(Samadhi Case) दे दी थी कैसे जमीन के नीचे से निकाला

पुलिस ने मौके पर मौजूद सभी साधुओं को गिरफ्तार कर लिया है.लेकिन सवाल ये है कि आखिर लोग कैसे ऐसे अंधविश्वास(Blind Faith) के चक्कर में आ जाते हैं.लोगों को जागरुक रहना चाहिए और ऐसे धोखेबाज साधुओं के झांसे में आने से बचना चाहिए.इसके लिए जो सबसे जरूरी चीज है वो है सामाजिक जागरुकता(Social Awareness).

Recent Post

Youtuber Abdullah Pathan Case: इस तरह बनाते हैं वीडियो तो सावधान National Film Awards 2023 आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन का दबदबा Rocky aur Rani ki prem kahani Teaser Release Alia Bhatt का धमाल Alia Bhatt in Ramayan: आलिया भट्ट सीता की भूमिका में आएंगी नज़र IIFA 2023 Salman Khan सहित बॉलीवुड के सितारों का लगा जमावड़ा