Ujjain Case Update: उज्जैन पीड़ित नाबालिक लड़की को पुलिस अधिकारी लेंगे गोद उठाएंगे सारा खर्च
उज्जैन पुलिस अधिकारी नाबालिक पीड़िता को लेंगे गोद
उज्जैन की घटना(Ujjain Kand) ने सिर्फ मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. वहीं अब इस घटना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने नाबालिक पीड़िता को गोद लेने का ऐलान किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नाबालिक पीड़िता की पढ़ाई-लिखाई का सारा खर्च एक पुलिस अधिकारी ने उठाने का जिम्मा लिया है. इस बात की जानकारी उज्जैन SP सचिन शर्मा ने दी है. सचिन शर्मा ने बतलाया है कि महाकाल थाने के टीआई अजय शर्मा ने उज्जैन पीड़िता को गोद लेने का फैसला किया है.
बताते चलें कि उज्जैन में जिस नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया था , दुष्कर्म के आरोपी भरत सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. भारत सोनी ने भागने की कोशिश की थी और इस दौरान वह घायल भी हो गया लेकिन अंततः पुलिस की गिरफ्त में आ गया.
उज्जैन दुष्कर्म मामले में दूसरे ऑटो चालक पर भी मुकदमा
उज्जैन दुष्कर्म मामले में उज्जैन पुलिस एसपी सचिन शर्मा ने कहा है कि प्रमुख घटना में एक आरोपी है लेकिन पुलिस को सूचना नहीं देने के आरोप में दूसरे ऑटो चालक पर भी मुकदमा दायर किया जाएगा. इसी दौरान उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने यह भी बतलाया कि जब उज्जैन रेप कांड के आरोपी भरत सोनी को पुलिस अपने साथ क्राइम सीन रीक्रिएट कराने ले जा रही थी उस दौरान भारत सोनी ने भागने की कोशिश की थी. इस घटना में दो पुलिस वाले भी घायल हुए हैं और आरोपी को भी चोट आई है.
उज्जैन कांड(Ujjain Kand) पर शिवराज सिंह चौहान का बयान
वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत में यह बतलाया कि पीड़िता को न्याय मिलेगा और इस घटना में शामिल आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की पूरी कोशिश की जाएगी.
मालूम हो कि मध्य प्रदेश में इसी साल चुनाव होने वाले हैं और ऐसे में सरकार विरोधी पक्ष के लिए कोई ऐसा मौका नहीं छोड़ना चाहती है जिससे कि सरकार बैक फुट पर आ जाए इसलिए कानून व्यवस्था को लेकर शिवराज सिंह सरकार काफी चौकन्नी है. अब देखना यह है कि उज्जैन दुष्कर्म मामले में पीड़िता को न्याय मिलने में कितना इंतजार करना पड़ेगा.