U19 World Cup 2022 Team India: अंडर-19 वर्ल्ड(U19 WC) कप 2022 के लिए Yash Dhull को BCCI ने इंडियन टीम का कप्तान बनाया है.U19 WC वेस्टइंडीज में 14 जनवरी से खेला जाएगा.
BCCI ने आज U19 WC के लिए 17 भारतीय खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है. जिनमें से तीन खिलाड़ियों को स्टैंडबाई पर रखा गया है.
भारतीय टीम की कप्तानी Yas Dhull को सौंपी गई है. साथ ही एस के रसीद(SK Rashid) को उपकप्तान(VC) बनाया गया है.
भारतीय टीम अपना पहला मैच 15 जनवरी को साउथ अफ्रीका(South Africa) के खिलाफ खेलेगी. भारत को ग्रुप बी में रखा गया है.
इस बार अंडर-19 वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन 16 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में बांग्लादेश इंग्लैंड और कनाडा को रखा गया है.
वहीं ग्रुप बी में भारत के साथ आयरलैंड साउथ अफ्रीका और युगांडा को रखा गया है.
ग्रुप C में अफगानिस्तान पाकिस्तान पापुआ न्यू गिनी और जिंबाब्वे को शामिल किया गया है. और अंतिम यानी कि ग्रुप डी में ऑस्ट्रेलिया स्कॉटलैंड श्रीलंका और वेस्टइंडीज को स्थान दिया गया है.
मालूम हो कि भारत ने अभी तक अंडर-19 वर्ल्ड कप में चार बार जीत दर्ज की है. भारत को सबसे पहली बार साल 2000 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप में जीत हासिल हुई थी.
भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप में दूसरी बार जीत दिलाई थी विराट कोहली ने विराट कोहली ने साल 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने में सफलता हासिल की थी.
वहीं साल 2012 में उन्मुक्त चंद और साल 2018 में पृथ्वी शा ने भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप दिलाया था.
साल 2000 में भारत ने श्रीलंका को हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था तो वहीं 2008 में मलेशिया को, 2012 में ऑस्ट्रेलिया को और 2018 में न्यूजीलैंड(NZ) को हराकर भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था.
2018 में भारतीय टीम ने सबसे अच्छी जीत दर्ज की थी जब न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया था. 2018 में भारतीय टीम की कप्तानी पृथ्वी शा कर रहे थे.
इस बार भारतीय टीम का पहला मुकाबला 15 जनवरी को होगा और यह मुकाबला साउथ अफ्रीका(SA) के साथ खेला जाएगा.
वहीं भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला 19 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. जिसमें कि भारत और आयरलैंड के बीच मैच होगा.
और तीसरे मुकाबले में भारत की भिड़ंत युगांडा से होगी जो कि 22 जनवरी को कराया जाएगा. अगर corona महामारी के कारण कुछ बाधा उत्पन्न नहीं हुई तो यह उम्मीद है अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 सफलतापूर्वक आयोजित कराया जाएगा.