TATA TCS के एक निर्णय से हजारों कर्मचारी हैरान-परेशान कंपनी ने दिया मात्र 15 दिनों का समय जानिए क्या है मामला
TATA TCS आईटी सेक्टर की एक दिग्गज कंपनी है. इसमें कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाएं इतनी बेहतर है कि इसमें काम करने वाले कुछ कर्मचारी तो इसकी तुलना सरकारी नौकरी(Job) से भी करते हैं. लेकिन TCS के एक फैसले ने कर्मचारियों की नींद उड़ा दी है.आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
TCS Transfer Notice: दरअसल आईटी सेक्टर(IT Sector) की दिग्गज कंपनी टीसीएस ने अपने 2000 से भी अधिक कर्मचारियों को एक नोटिस जारी किया है. यह नोटिस उनके तबादले को लेकर है. इस नोटिस में यह कहा गया है कि इन कर्मचारियों का तबादला कर दिया गया है और इन्हें 15 दिनों के भीतर नई जगह पर अपनी सेवाएं देनी होगी.
टीसीएस के इस निर्णय से इसके कर्मचारी काफी नाराज और परेशान हैंं. कर्मचारियों का कहना है कि बिना किसी पूर्व सूचना के इतने कम समय में एक जगह से दूसरे जगह परिवार सहित शिफ्ट करना बेहद ही मुश्किल है. वहीं इस संबंध में कंपनी ने यह कहा है कि जिनका भी ट्रांसफर किया जाएगा उन्हें यात्रा(TA) और आवास(HRA) का खर्च कंपनी देगी.
लेकिन अब यह विवाद बढ़ता जा रहा है क्योंकि टीसीएस के लगभग 200 कर्मचारियों ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है. कर्मचारियों का कहना है कि बिना परामर्श और पूर्व सूचना के कंपनी ने यह बेहद ही जल्दबाजी में फैसला लिया है जो कि किसी भी दृष्टिकोण से सही नहीं है.
अब इस संबंध में आईटी यूनियन ने TCS के खिलाफ श्रम और रोजगार मंत्रालय का रुख किया है और वहां शिकायत दर्ज कराई है. बताते चलें कि आईटी सेक्टर में पहले ही कर्मचारी छंटनी की समस्या से परेशान हैं और उन्हें यह डर फिर से सताने लगा है कि कहीं फिर से कंपनियां छंटनी की प्रक्रिया न शुरू कर दें.