Swara Bhasker Marries Fahad Ahmad:स्वरा भास्कर ने चुन लिया अपना जीवनसाथी(Life partner).. फहद अहमद संग रचाई शादी.. समाजवादी पार्टी(SP) के नेता हैं फहद अहमद
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर(Swara Bhasker Marriage) ने आखिरकार अपना जीवनसाथी(Life Partner) चुन ही लिया. स्वरा भास्कर ने अपने जीवनसाथी के रूप में फहद अहमद(Fahad Ahmad) को चुना है. बताते चलें कि फहद अहमद समाजवादी पार्टी के नेता हैं साथ ही वह कई आंदोलनों में बढ़ कर हिस्सा लेते रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो स्वरा भास्कर ने बेहद ही गुपचुप तरीके से बीते 6 जनवरी को मुंबई में कोर्ट मैरिज की है. अगर बात फहद अहमद की करें तो फहद अहमद समाजवादी पार्टी के युवा तेजतर्रार नेता माने जाते हैं और वह समाजवादी पार्टी के युवा इकाई के महाराष्ट्र के अध्यक्ष भी हैं. पहद अहमद उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले हैं.
स्वरा भास्कर(Swara Bhasker) ने अपनी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए हैं. स्वरा भास्कर ने कहा है कि अपने जीवनसाथी के रूप में फहद(Fahad Ahmad) को पाकर बहुत खुश हूं. स्वरा भास्कर ने अपनी शादी की कई तस्वीरें(Marriage Photograph) भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया हैं.
वहीं इस विवाह(Swara Bhasker Marries Fahad Ahmad) के बाद स्वरा भास्कर को ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि स्वरा भास्कर अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं और वह हमेशा किसी भी मुद्दे पर मुखर होकर अपना पक्ष रखती हैं चाहे वह मुद्दा राजनीतिक हो या सामाजिक.