Sunny Deol Bungalow Auction: ग़दर 2 से तहलका मचाने वाले सनी देओल को बैंक ऑफ़ बड़ौदा से राहत नहीं होगी बंगले की नीलामी जानिए क्या होगा आगे
Sunny Villa Auction: Gadar-2 से पूरे देश में धमाल मचाने वाले सनी देओल(Sunny Deol) को बैंक लोन(Bank Loan) नहीं चुकाए जाने के कारण उनके बंगले की नीलामी के संबंध में राहत मिल गई है. बैंक ऑफ़ बड़ौदा(Bank Of Baroda) ने नीलामी का नोटिस वापस ले लिया है. सनी देओल के जुहू स्थित सनी विला(Sunny Villa Juhu Mumbai) की नीलामी के लिए बैंक ऑफ़ बड़ोदा द्वारा नोटिस जारी किया गया था.नीलामी की तिथि 25 सितंबर तय की गई थी लेकिन अब इस नीलामी प्रक्रिया को रोक दी गई है.
नीलामी प्रक्रिया(Auction Procedure) रोके जाने को लेकर बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने कहा है कि एक तकनीकी कारण से नोटिस को वापस ले लिया गया है. बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा सनी देओल के बंगले की नीलामी को लेकर और अधिक विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है. आगे नीलामी की प्रक्रिया कब की जाएगी इस बारे में भी कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है.
सनी विला(Sunny Villa) की कीमत: बताते चलें कि ग़दर 2 के स्टार सनी देओल को बैंक ऑफ़ बड़ौदा को 56 करोड़ रुपए चुकाने थे. लेकिन वह चुकाने में नाकामयाब रहे. जिस कारण बैंक ऑफ बड़ौदा ने पिछले दिनों सनी देओल के सनी विला की नीलामी(Sunny Villa Auction) के लिए नोटिस जारी किया था. सनी विला को गारंटी के रूप में मॉर्टगेज(Mortgage) पर दिया गया था. बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा नीलामी के लिए जो विज्ञापन जारी किया था उसमें सनी विला की कीमत 51.43 करोड़ रखी गई थी.
यहां एक और गौर करने वाली बात यह है कि नोटिस जारी होने के बाद जब मीडिया ने सनी देवल की टीम से संपर्क किया तो टीम ने यह जानकारी दी है कि जो ऑक्शन की नोटिस जारी की गई थी उसके संबंध में उन्हें पूरी जानकारी है और जल्द ही यानी की 1 से 2 दिन में ही कर्ज ली गई रकम को वापस कर दिया जाएगा.
इसे बेहद ही अप्रत्याशित मामला भी कहा जा रहा है क्योंकि सनी देओल इन दिनों Gadar-2 को लेकर काफी चर्चा में है और उनकी फिल्म लगातार सफलता के नए पायदान पर चढ़ती जा रही है. गदर 2 की कमाई की बात करें तो मात्र 10 दिनों में ही गदर2 ने लगभग पौने चार करोड़(375 करोड़) से भी अधिक रुपए की कमाई कर ली है और यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही गदर2 400 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी.
अगर सफलता की बात करें तो गदर2 शाहरुख खान के पठान के बाद सबसे सफल फिल्म साबित हुई है. लोगों का यह भी कहना है कि आने वाले दिनों में गदर2 शाहरुख खान के पठान को भी पीछे छोड़ सकती है. लेकिन अभी यह सिर्फ एक संभावना ही है. वही गदर2 की सफलता के बाद सनी देओल जल्द ही बॉर्डर के सीक्वल बॉर्डर 2(Border-2) में भी नजर आएंगे.वहीं सफलता की इस कहानी के बीच जब सनी देओल के कर्ज और बंगले की नीलामी की खबर सामने आई तो सबको बेहद ही हैरानी हुई थी.