Sukhdev Singh Gogamedi Murder:करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का सीसीटीवी फुटेज आया सामने जानिए किस ने ली हत्या की जिम्मेदारी
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी(Karni Sena Chief Sukhdev Singh Gogamedi) की आज जयपुर में दिनदहाड़े उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई हमलावरों ने बेहद ही निर्माण तरीके से उन पर कई राउंड फायरिंग किया अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
अब जयपुर से सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जो की राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष हैं उनकी हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है. इस सीसीटीवी फुटेज को जिसने भी देखा वही दंग है. इस CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेडी के साथ अन्य लोग एक कमरे में बातचीत कर रहे हैं.
बातचीत के दौरान अचानक से उनके सामने सोफे पर बैठा एक सफेद शर्ट पहने युवक खड़ा होता है और दनादन उन पर फायरिंग करना शुरू कर देता है. तभी उसके बगल में बैठा काले कपड़े में दिख रहा युवक भी खड़ा होता है और वह भी फायरिंग करने लग जाता है.
पुलिस के अनुसार हमलावर जल्द ही पकड़े जाएंगे. पुलिस ने बतलाया है कि हमलावर करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेडी से मिलने आए थे. हमलावरों की संख्या तीन बताई जा रही है जिसमें से एक हमलावर गोलीबारी के दौरान मारा गया है. अन्य के बारे में यह सूचना दी गई है कि वह भागने में सफल रहे.
इस हत्याकांड को लेकर पूरे राजनीतिक जगत में हलचल मच गई है. बीजेपी के कद्दावर नेताओं ने इस हत्याकांड को बेहद ही दुखद बतलाया है. वहीं भाजपा के एक बड़े नेता ने यह साफ कहा है कि उनकी सरकार बनते ही ऐसे माफिया का जल्द ही सफाया किया जाएगा.
बताते चलें कि राजपूत करणी सेवा के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है लेकिन हम इसे यहां नहीं दिखा सकते क्योंकि इसमें जिस प्रकार से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है वह बेहद ही हिंसक है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के पीछे कनाडा में बैठा गैंगस्टर रोहित गोदारा है. रोहित गोदारा का संबंध लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से है. बताते चलें कि रोहित गोदारा कनाडा में बैठकर वारदातों को अंजाम देता है.
मालूम हो कि सुखदेव सिंह गोगामेडी गोलीकांड में चार लोग घायल हुए हैं. जिनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है. करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की सुरक्षा में तैनात एक सुरक्षाकर्मी अभी ICU में भर्ती है. जिस समय राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेडी को गोली मारी गई उस समय वह श्याम नगर स्थित अपने आवास पर थे.
सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड के दौरान मारे गए नवीन शेखावत के बारे में यह जानकारी मिली है कि वह एक कपड़े का दुकान चलाता है. यहां यह भी बड़ा सवाल है कि आखिर उनके सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने हथियार सहित ऐसे लोगों को भीतर कैसे जाने दिया? यहां यह भी गौर करने वाली बात है कि हत्या करने के पूर्व इन लोगों ने करणी सेना प्रमुख से लगभग 10 मिनट तक बातचीत भी की थी.