Spiritual Guru Dalai Lama Video Viral: बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का एक बच्चे से मंच पर कथित विवादित आचरण का विडियो देख लोग हैरान जानिए आखिर क्या है इस कथित विवादित वीडियो में
Spiritual Guru Dalai Lamas Video Viral: बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा एक बार फिर विवादों में घिरते नज़र आ रहे हैं. ताजा विवाद एक बच्चे के प्रति उनके द्वारा कथित असहज कर देने वाला कथित अनैतिक व्यवहार है जिसका एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि दलाई लामा मंच पर बैठे हैं और एक बच्चा उनके पास आता है,
तभी दलाई लामा अपनी जीभ बाहर निकालते हैं और उस बच्चे को चूसने के लिए कहते हैं. विडियो में दलाई लामा को यह कहते हुए साफ सुना जा सकता है कि क्या आप मेरी जीभ चूस सकते हैं. यहां यह बाता देना जरूरी है कि The Bharat Bandhu इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है और चूकी यह वीडियो एक बच्चे के साथ कथित अनैतिक व्यवहार से संबंधित है इस कारण हम उसे यहां नहीं दिखा सकते है.
अब देखना यह कि इस वीडियो(Dalai Lamas Video Viral) के संबंध में सरकार और पुलिस द्वारा क्या कदम उठाए जाते हैं. अभी तक इस संबंध में किसी भी प्रकार का कोई आधिकारिक बयान नाहीं आया है और समाचार लिखे जाने तक नहीं किसी ने इस संबंध में कोई शिकायत ही दर्ज कराई है.
लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद दलाई लामा(Dalai Lama) आम लोगों के निशाने पर जरूर आ गए हैं.इस कथित वीडियो क देखने वाले अधिकतर लोगों ने दलाई लामा के इस व्यवहार के लिए आलोचना की है.वैसे ऐसा ये पहली बार नहीं है जब दलाई लामा विवादों में आए हों इससे पहले अगला लामा महिला होगी कहकर भी वो विवादोंंमें घिर गये थे. दरसल दलाई लामा ने कह था कि उनकी उत्तराधिकारी एक आकर्षक महिला होनी चाहिए.