Sidhi Peshab Kand Update: सीधी पेशाब कांड के पीड़ित दशमत रावत(Dashmat Rawat) का पैर धोकर किया सम्मान लेकिन प्रवेश शुक्ला(Pravesh Shukla) पर कार्रवाई सवालिया घेरे में
MP Sidhi Kand Update: मध्य प्रदेश के सीधी में एक आदिवासी युवक(Tribal Youth) पर पेशाब पर पेशाब किया गया था आज शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित दशमत रावत(Dashmat rawat) को अपने आवास पर बुलाकर सम्मान किया. CM शिवराज सिंह चौहान ने दशमत रावत के पैर धोए और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
शिवराज सिंह चौहान ने पेशाब कांड(Peshab Kand) के पीड़ित दशमत रावत से उसकी आर्थिक स्थिति के बारे में भी जानकारी ली. दशमत रावत से उनके बच्चों की पढ़ाई लिखाई के बारे में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विस्तृत बातचीत की साथ ही यह भी पूछा कि दशमत रावत के बच्चों को सरकारी वजीफा मिलता है या नहीं. दशमत रावत ने इस पर सहमति जताई कि उनके बच्चों को सरकारी सुविधाएं मिल रही है.
दूसरी तरफ मध्यप्रदेश सीधी पेशाब कांड(MP Sidhi Peshab Kand) में हुई कार्रवाई पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. जहां एक तरफ शिवराज सिंह चौहान सख्त कार्रवाई को लेकर लोगों को आश्वस्त किया है वहीं दूसरी तरफ लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि जिस प्रकार से पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला(Pravesh Shukla) की गिरफ्तारी हुई उसे देखकर तो यही लगता है कि उसको पुलिस का कोई खौफ नहीं है. बताते चलें कि जब पुलिस ने पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार किया तो उसके आव-भाव ऐसे थे जैसे उसने कोई सम्मानित काम किया हो. पुलिस का भी व्यवहार उसके साथ बेहद ही नरम था उसके हाथों में हथकड़ी भी नहीं थी.
शिवराज सिंह चौहान ने एक के बाद एक कई सोशल मीडिया मैसेज(Social Media Post) किए और अपने संदेश में हर बार यही कहा कि जिसने भी यह कुकृत्य किया है उस पर कड़ी कार्रवाई होगी.. इसमें जाति मजहब धर्म पार्टी से कोई लेना देना नहीं है. चाहे वह कोई भी हो उस पर कार्यवाही होगी. आरोपी के घर पर बुलडोजर एक्शन(Bulldozer Action MP Sidhi) के बाद तो शिवराज सिंह चौहान के ऑफिशियल हैंडल से जो ट्वीट किया गया वह भी बेहद ही रोचक था.
शिवराज सिंह चौहान की ऑफिसियल हैंडल से एक ट्वीट किया गया जिस में कहा गया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है उस पर एनएसए(NSA on Pravesh Shukla) लगा दी गई है, उसके घर पर बुलडोजर चला दिया गया है. साथ ही अगर इस प्रकार की कोई अन्य घटना होती है तो आरोपी को 10 फुट जमीन में गाड़ने में भी देरी नहीं की जाएगी.
सीधी पेशाब कांड के बाद मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडल से जिस प्रकार के ट्वीट किए गए और उसमें कुछ ऐसी भाषा का भी प्रयोग किया गया जिससे कुछ लोगों को घोर असहमति है. लोगों का कहना है कि कार्रवाई करना कानून का काम है और सजा देना कोर्ट का ऐसे में मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडल से इस प्रकार की बात चिंताजनक है क्योंकि इससे लोकतंत्र नहीं बल्कि राजतंत्र की बू आती है.
दूसरी तरफ दशमत रावत को अपने आवास पर बुलाकर उसके पैर धोना और उसका सम्मान करना भी कई लोगों को नागवार गुजर रहा है. लोगों का कहना है कि यह एक प्रकार से डैमेज कंट्रोल है और चुनावी हथकंडा से ज्यादा कुछ भी नहीं. क्योंकि मध्य प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं और ऐसे में आदिवासियों को नाराज करना शिवराज सिंह चौहान सरकार के लिए मुश्किल भरी बात हो सकती है.
लेकिन जिस प्रकार से सीधी पेशाब कांड(Sidhi Peshab Kand) के आरोपी प्रवेश शुक्ला(Pravesh Shukla) पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई उससे एक बात तो साफ जाहिर है कि ऐसे किसी भी कृत्य के लिए सरकार कोई भी हो उसे कार्रवाई करनी ही होगी. क्योंकि लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन है.