Shooter Lavlesh Tiwari Big Breaking: अतीक अहमद हत्याकांड(Atiq Ahmed Murder Case) को अंजाम देने वाले लवलेश तिवारी के बारे में बड़ी खबरआई सामने जानिए पिता ने क्यों तोड़ा नाता
Shooter Lavlesh Tiwari Big Breaking: अतीक अहमद हत्याकांड(Atik Ahmed Murder Case) को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों में से एक लवलेश तिवारी(Lavlesh Tiwari) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताते चलें कि कल रात अतीक अहमद को जब मेडिकल जांच के बाद पुलिस अपने साथ लेकर जा रही थी तो तीन हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत(Atiq Ahmed Shot Dead) हो गई. अब इस हत्याकांड को लेकर कई सारी बातें सामने आ रही हैं.
इस हत्याकांड(Atiq Ahmed Murder Case) को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों में से एक नाम लवलेश तिवारी(Lavlesh Tiwari) काफी ज्यादा चर्चा में है. लवलेश तिवारी यूपी के बांदा जिला का रहने वाला बताया जा रहा है. उसके फेसबुक प्रोफाइल पर जैसा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है वह अपने आप को एक कथित हिंदुत्ववादी संगठन से जुड़ा हुआ बताता है. बताते चलें कि जब लवलेश तिवारी ने अतीक अहमद को गोली मारी उसके बाद जय श्रीराम के नारे भी लगाए थे.
लवलेश तिवारी(Lavlesh Tiwari Bcakground) के बारे में सबसे बड़ा खुलासा यह हुआ है कि उसके पिता ने उसे नशेड़ी करार दिया है और उससे किसी प्रकार के रिश्ते से इनकार किया है साथ ही लवलेश तिवारी के बारे में मीडिया रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि वह पहले भी एक लड़की को थप्पड़ मारने के अपराध में जेल जा चुका है.
लवलेश तिवारी के पिता( Shooter Lavlesh Tiwari’s Father) ने मीडिया से बातचीत में बतलाया कि लवलेश नशा करता था और वह घर भी कम ही आया करता था. पिता ने बताया कि लवलेश तिवारी चार-पांच दिन पहले घर आया था. मीडिया के पूछने पर कि क्या लवनेश तिवारी ने पिता या घर के किसी सदस्य से Atik Ahmed Murder के संबंध में कुछ बातचीत की थी तो पिता का कहना था कि लवलेश तिवारी ने घर में किसी से कोई ज्यादा बातचीत नहीं की थी.
लवलेश तिवारी तीन भाइयों में सबसे छोटा है और पिता के अनुसार वह कोई भी काम धंधा नहीं करता था, बेकार ही इधर-उधर घुमा करता था. लवलेश के पिता अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ हत्याकांड के बाद बेहद परेशान नजर आ रहे थे. उनका कहना था कि हम लोगों को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी जो भी पता चला है वह टीवी में न्यूज़ देखकर पता चला है.
लवलेश तिवारी के बारे में सबसे बड़ा खुलासा हुआ (Big Update About Shooter Lavlesh Tiwari) है कि लवलेश पहले भी वह करीब डेढ़ साल तक जेल में रह चुका है. इसका अर्थ यह हुआ कि लवलेश तिवारी कोई मासूम नहीं है बल्कि उसका आपराधिक इतिहास( Lavlesh Tiwari Criminal Hisotry) है. साथ ही इस हत्याकांड के पैटर्न को देखने से पता चलता है कि लवलेश और उसके साथियों ने अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या को सोच समझ के अंजाम दिया है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि लवलेश ने अपराध जगत में एक बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए अतीक अहमद हत्याकांड को अंजाम दिया .
वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को एक हिदायत दी है और कहा है कि अतीक अहमद हत्याकांड को लेकर कोई भी अफवाह फैलाते हुए मिलेगा तो उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी. दूसरी तरफ अतीक अहमद हत्याकांड के बाद उत्तर प्रदेश में राजनीति गरमा गई है. अखिलेश यादव सहित कई विपक्षी नेताओं ने इस हत्याकांड के बाद योगी सरकार को निशाने पर लिया है तो वहीं योगी सरकार में एक मंत्री ने इस हत्याकांड को आसमानी फैसला करार दिया, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है.
अब आते हैं एक बार लवलेश तिवारी जिसने अतीक अहमद हत्याकांड को अंजाम देने में मुख्य भूमिका निभाई है उसकी पूरी कुंडली पर..
नाम: लवलेश तिवारी(Lavlesh Tiwari)
पिता का नाम(Lavlesh Tiwari Father’s Name): यज्ञ तिवारी
जिला बांदा: यूपी
लवलेश तिवारी की पारिवारिक पृष्ठभूमि(Lavlesh Tiwari Family Background): साधारण
लवलेश तिवारी की पढ़ाई(Lavlesh Tiwari Education): इंटरमीडिएट तक
लवलेश तिवारी का अपराधिक इतिहास(Lavlesh Tiwari Criminal History): डेढ़ साल तक जेल में बिताया
लवलेश तिवारी का वर्तमान अपराध: अतीक अहमद हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी(Atiq Ahmed Murder Case main Accused)