Sapna Choudhary Song Inside Flight Video Viral: दिल्ली से कतर जा रही फ्लाइट में 37 हजार फीट की ऊंचाई पर बजा सपना चौधरी का गाना लोग करने लगे डांस वीडियो हुआ वायरल अब सुरक्षा को लेकर उठ रहे हैं सवाल
Dance inside flight video viral: सपना चौधरी के गाने(Sapna Choudhary Song inside Flight) को लेकर विवाद पैदा हो गया है लेकिन इस बार विवाद इस गाने को लेकर नहीं है बल्कि इसे जहां बजाया गया उस जगह को लेकर है. दरसल दिल्ली से कतर(Delhi to Qatar) जा रही फ्लाइट जब 37 हजार फीट की ऊंचाई पर थी ठीक उसी समय वहां सपना के गाने को बजाया जाता है.आप पूछेंगे सपना चौधरी का वह कौन सा गाना था जो फ्लाइट में बजाया गया तो जवाब है तेरी आंख्या का यो काजल(Teri Aankhya Ka Yo Kajal..).सबको पता है सपना के इस गाने ने कैसे धमाल मचाया था और आज भी लोगों को ये उतना ही पसंद है.
सपना का गाना बजते ही और फ्लाइट में यात्री अपनी जगह से उठ जाते हैं और गाने पर डांस करने लगते हैं. बताया जा रहा है कि यह फ्लाइट बारातियों के लिए बुक की गयी थी और इसमें सवार सभी यात्री बाराती थे. लेकिन अब जब यह वीडियो वायरल हुआ है तो लोग इसको लेकर सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि ये सीधे-सीधे सुरक्षा से मज़ाक करना है क्योंकि जब जहाज हवा में हो उस समय यात्री डांस करेंगे तो कोई भी अनहोनी हो सकती है. बताते चले कि अभी तक इस संबंध में DGCA की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. जिस फ्लाइट में डांस का वीडियो वायर(Dance inside flight video viral) हुआ है वह इंडिगो की बताई जा रही है.