Sahara Shree Subrata Roy Funeral: सहारा श्री सुब्रत राय के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचे दोनों बेटे क्या थी वजह

Sahara Shree Subrata Roy Funeral
Share

Sahara Shree Subrata Roy Funeral:सहारा श्री सुब्रत राय का अंतिम संस्कार संपन्न क्यों नहीं पहुंचे दोनों बेटे जानिए कारण

Top Businessman Sahara Shree Funeral:आज सहारा श्री सुब्रत राय(Subrata Roy) का अंतिम संस्कार विधिवत तरीके से लखनऊ(Lucknow) में कर दिया गया. सहारा श्री के अंतिम संस्कार में कई जानी-मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया लेकिन सबसे बड़ी बात जो चौंकाने वाली थी वह यह की सहारा श्री के दोनों बेटे सीमांतो राय और सुशांतो राय अपने पिता के अंतिम संस्कार में उपस्थित नहीं थे.

सहारा श्री सुब्रत राय को उनके छोटे बेटे के बड़े लड़के हिमांक राय ने मुखाग्नि दी. सहारा श्री के अंतिम संस्कार पर उनके दोनों बेटे के न पहुंचने के कारण मीडिया में तरह-तरह की बातें होने लगी लेकिन जल्द ही इस पूरे मामले पर सहारा श्री की पत्नी स्वप्ना रॉय(Swapna Roy) का बयान सामने आ गया.

सहारा श्री  की पत्नी स्वप्ना राय(Sahara Shree Wife Swapna Roy) ने मीडिया को बतलाया कि उनके दोनों बेटे विदेश(Foreign) में है और किसी कारणवश नहीं आ पाए. सुब्रत रॉय के दोनों बेटे के नहीं आने के पीछे सही-सही मुख्य वजह क्या थी इसका पता अभी नहीं चला है और ना ही स्वप्ना राय ने मीडिया से इस बारे में और कोई विशेष बातचीत की.

बताते चलें कि सहारा श्री सुब्रत राय ने अपने जीते जी अपना उत्तराधिकारी किसी को भी घोषित नहीं किया है. ऐसे में अब उनकी मृत्यु के बाद उनका उत्तराधिकारी को कौन होगा यह भी एक बड़ा सवाल है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके दोनों बेटे ही सहारा के कारोबार को संभालेंगे.यहां यह भी बता दें कि सहारा श्री सुब्रत रॉय के दोनों बेटों के पास भारत की नागरिकता नहीं है.

पिता के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचने के पीछे की वजह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं होने के बाद मीडिया में तरह-तरह की बातें अभी भी हो रही है. मीडिया में चल रही चर्चाओं पर विराम तभी लगेगा जब उनके बेटे यह साफ करेंगे कि आखिर अपने पिता के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं पहुंचे. किसी भी बेटे के लिए उसके पिता के अंतिम संस्कार नहीं पहुंचना एक बड़ी बात होती है.

सहारा श्री सुब्रत राय के अंतिम संस्कार में राजनीति जगत से कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई. जिसमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नाम भी शामिल हैं.

मीडिया में एक बात की और चर्चा रही वह यह थी कि सहारा श्री के किसी जमाने में प्रमुख दोस्तों में शामिल अमिताभ बच्चन ने उनकी मौत पर कोई भी शोक संदेश जारी नहीं किया. बताते चलें कि एक जमाने में अमिताभ और सुब्रत रॉय के बीच काफी गहरे संबंध थे और अक्सर सहारा श्री के घरेलू आयोजनों में अमिताभ बच्चन नजर आते थे.

सहारा श्री को लेकर कुछ लोगों का यह भी कहना है कि कई लोगों ने उनके अंतिम संस्कार पर नहीं पहुंचने का निर्णय इसलिए लिया क्योंकि सहारा श्री एक ऐसे मामले में फंसे हुए थे जिससे आम जनों का हित जुड़ा हुआ है और लोग यह नहीं चाहते हैं कि जो आम जनों का गुस्सा सहारा श्री के प्रति है उसके वह भी सहभागी बने.

Recent Post

Youtuber Abdullah Pathan Case: इस तरह बनाते हैं वीडियो तो सावधान National Film Awards 2023 आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन का दबदबा Rocky aur Rani ki prem kahani Teaser Release Alia Bhatt का धमाल Alia Bhatt in Ramayan: आलिया भट्ट सीता की भूमिका में आएंगी नज़र IIFA 2023 Salman Khan सहित बॉलीवुड के सितारों का लगा जमावड़ा