IPL 2021 का आगाज़ 9 अप्रैल से होना है. इस सिजन का पहला मैच मुम्बई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर बैंग्लोर (RCB) के बीच चेन्नई के एम. ए. चिदम्बरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जना है. ऐसे में RCB की तरफ से खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनियल सेम्स का कोरोना संक्रमित पाया जाना टीम के लिए चिंता का विषय है. डेनियल सेम्स, देवदत्त पडिकल्ल के बाद RCB खेमे के दूसरे खिलाड़ी हैं जो कोरोना संक्रमित पाए गये हैं. सेम्स 3 अप्रैल को निगेटीव कोरोना रिपोर्ट के साथ टीम से जुड़े थे लेकिन IPL की गाइड्लाइंस के तहत आवश्यक टेस्टिंग में वह संक्रमित पाए गये हैं, इसकी जानकारी टीम मैनेजमेंट ने अपने TWITTER Handle से साझा की है, बयान में आगे कहा गया है RCB की मेडिकल टीम लगातार डेनियल सेम्स के साथ संपर्क में है और उनके स्वास्थ्य पर नज़र बनाये हुए है साथ ही साथ BCCI के प्रोटोकॉल्स का पालन किया जा रहा है.
Royal Challengers Bangalore medical team is in constant touch with Daniel Sams and continue to monitor his health and abide by the BCCI protocols.
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 7, 2021
इस बीच IPL शुरु होने से पहले टीम के लिए एक अच्छी खबर भी है, देवदत्त पडिकल्ल जो 22 मार्च को कोरोना संक्रमित पाए गये थे और तब से Home Quarantine में थे, अब कोरोना रिपोर्ट निगेटीव आने पर आज वापस टीम को ज्वाइन कर लिया है. RCB की मेडिकल टीम उनसे लगातार सम्पर्क में है, टीम की तरफ से विडीयो जारी किया गया है उसमें पदिकल्ल ने बताया की BCCI के प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए वो दो हफ्तों के लिए Home Quarentine थे और अब दो निगेटीव टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद RCB खेमें को ज्वाइन करेंगे.
Bold Diaries: Devdutt Padikkal joins the RCB camp after testing negative for COVID-19. He’s healthy, feeling better and raring to go. Here’s a message to all RCB fans from Devdutt.#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 pic.twitter.com/BtVszNABJW
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 7, 2021
खबरें और भी है….
https://www.thebharatbandhu.com/all-post/india-news-analysis/crpf-cobra-tarkeshwarsingh/