Railway TTE Arrested For Urinating On Women: रेलवे TTE का अमानवीय कृत्य महिला यात्री पर उसके पति के सामने किया पेशाब घटना के बाद यात्रियों ने जमकर काटा बवाल
एक रेलवे TTE ने मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुन्ना कुमार नाम के एक टिकट चेकर ने एक महिला यात्री जोकि बिहार के क्यूल से अमृतसर जा रही थी उस पर पेशाब कर दिया.
Railway TTE Urinating On Female Passenger: घटना विस्तार से
यह घटना ट्रेन संख्या 12317 में हुई है. महिला यात्री क्यूल से अमृतसर अपने पति के साथ जा रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यात्रा के दौरान महिला यात्री(Female Passenger) और टिकट निरीक्षक(Railway TTE) के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई और टिकट निरीक्षक ने अपना आपा खोते हुए महिला यात्री पर पेशाब कर दिया.
इस घटना के बाद वहां मौजूद अन्य यात्रियों ने जमकर बवाल मचाया. इसके बाद इस घटना की सूचना GRP चारबाग उत्तर प्रदेश को मिली. जीआरपी चारबाग ने आरोपी TTE मुन्ना कुमार को अपनी हिरासत में ले लिया.
आरोपी टिकट निरीक्षक(TTE) को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. लेकिन इस घटना के बाद एक बार फिर से महिला सुरक्षा को लेकर चर्चा गर्म है. इससे पहले एक महिला यात्री पर हवाई सफर के दौरान एक अन्य यात्री ने पेशाब किया था. जिसके बाद काफी हो हंगामा मचा था. इन दिनों इस प्रकार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जो कि महिला सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है.