Rahul Gandhi Twitter Bio: राहुल गांधी ने बदला अपना Twitter Bio पूर्व सांसद की जगह लिखा Dis’Qualified MP कांग्रेस कार्यकर्ता देश भर में कर रहे हैंं प्रदर्शन.. Priyanka Gandhi वायनाड उपचुनाव में हो सकती हैं कांग्रेस उम्म्मीदवार
Rahul Gandhi ने आज अपने Twitter Bio को बदल दिया लेकिन ये बदलाव कुछ ऐसा है कि जिसने भी देखा वही हैरान है. क्योंकी सामान्यतया लोगों को यही लग रहा था कि राहुल गांधी के Twitter Bio में EX-MP लिखा होगा क्योंकि सूरत कोर्ट के फैसले(Surat Court Verdict) के बाद लोकसभा(Loksabha) में उनकी सदस्यता समाप्त हो गई है लेकिन राहुल गांधी ने अपने ट्विटर बॉयो के परिचय में लिखा Dis’Qualified MP जो कि सामान्य बात नहीं है और राजनीतिक पंडित इसके मायने निकालने में लग गये हैं.
वहीं दूसरी तरफ अब केरल के वायनाड सीट पर उप चुनाव की चर्चा भी अब जोरो पर हैं. ऐसे कयास लागाए जा रहे है कि अगर April में उपचुनाव होता है तो कांग्रेस केरल के वायनाड सीट से प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) को अपना उम्मीदवार बना सकती है. राहुल गांधी की सद्स्यता समाप्त होने के बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावे किए जा रहे हैं कि वायनाड में राहुल गांधी के प्रति सहानुभूति की लहर है और ऐसे में अगर प्रियंका गांधी मैदान में आती हैं तो लोगों का समर्थन मिलना तय है. साथ ही आगर ये उप चुनाव प्रियंका जीतती हैं तो BJP के लिए ये एक सबक साबित हो सकता है.