Rahul Gandhi Terminated: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है लोकसभा सचिवालय ने लिया निर्णय.. जल्द ही केरल के वायनाड में उपचुनाव होने की संभावना
अब तक की सबसे बड़ी खबर राहुल गांधी(Rahul Gandhi Terminated)) की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है कल ही राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई गई थी उसके बाद आज लोकसभा सचिवालय द्वारा यह फैअसला लिया गया . अब यह माना जा रहा है कि केरल के वाययनाड में जल्द ही उपचुनाव की घोषणा की जा सकती है.अब देखना यह है कि चुनाव अयोग इस पर क्या फैसला लेता है. लेकिन हाल में ही आजम खान और उनके बेटे के मामले पर गौर करें तो यह कहना मुश्किल नही हैं कि इस सबंध में जल्द ही फैअसला आ सकता है.
कल ऐसा माना जा रहा था कि राहुल गांधी पर लोकसभा द्वारा इतना जल्द फैसला नहीं किया जाएगा लेकिन लोकसभा सचिवालय ने अदालत के फैअसला पर संज्ञान लेते हुए राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी है. अब राहुल गांधी लोकसभा के सदस्य नहीं रहे.अगर राहुल गांधी को कोर्ट से कोई राहत नहीं मिलती है तो वह 2031 तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. क्योंकि उन्हें 2 साल की सजा हुई है और जनप्रतिनिधि कानून में यह व्यवस्था है कि 2 साल या दो से अधिक साल की सजा पाए व्यक्ति की संसद सदस्यता या विधानसभा की सदस्यता समाप्त कर कर दी जाती है साथ ही वह सजा समाप्ति के 6 साल बाद तक चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार दे दिया जाता है.
बताते चलें कि कल ही राहुल गांधी को सूरत की एक न्यायालय द्वारा मानहानि(Defamation Case) के एक मुकदमे में 2 साल की सजा सुनाई गई थी. कोर्ट ने उन्हें 30 दिन की राहत भी दी थी. लेकिन नियम यही है कि अगर किसी भी जनप्रतिनिधि को 2 साल या 2 साल से अधिक की सजा सुनाई जाती है तो उनकी सदस्यता तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी जाती है.