Rahul Gandhi Disqualified Live Updates: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर दिल्ली के CM केजरीवाल ने मोदी और BJP पर साधा निशाना काहा एक अहंकारी तानाशाह, कम-पढ़े लिखे व्यक्ति से देश को बचाना पड़ेगा देखिए वीडियो..
राहुल गांधी(Rahul Gandhi) की आज लोकसभा(Loksabha) सदस्यता समाप्त कर दी गई है और अब वो आज से लोकसभा के सदस्य नहीं रहे. ऐसा सूरत की अदालत(Surat Court) द्वारा 2019 के एक मानहानी(Defamation Case) के मामले में दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद लोकसभा सचिवालय(Loksabha Secretariat) द्वरा लिए गए फैअसले के बाद हुआ. राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने की खबर आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मीडिया को जो बयान दिए हैं उसको लेकर भी अब विवाद हो गया है.
केजरीवाल ने अपने बयान में राहुल गांधी की सद्स्यता रद्द किए जाने को कायरतापूर्ण फैसला करार दिया और देश के PM मोदी को अहंंकारी तानाशाह कहा. आज कि इस घटना ने एक काम तो किया वो ये कि जिस राहुल गांधी और कांग्रेस को केजरीवाल हर समय कोसते रहते थे लेकिन आज राहुल गांधी की सदस्यता के रद्द होने के मामले पर कांग्रेस के साथ नजर आए.
एक अहंकारी तानाशाह, कम-पढ़े लिखे व्यक्ति से देश को बचाना पड़ेगा@RahulGandhi को Lok Sabha की सदस्यता से बर्खास्त कर देना कायराना है
हम इस Judgement से सहमत नहीं हैं
देश में सभी डरे हुए हैं
अब लोगों को खड़ा होना पड़ेगा, मेरी लोगों से Appeal—ये देश सबका है
—CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/hmdlMlESLu
— AAP (@AamAadmiParty) March 24, 2023
वहीं आज की इस घटना पर राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी ने भी मोदी सरकार को जमकर घेरा और कई ऐसी घटनाओंं का जिक्र किया जिसमेंं BJP ने भी उनके और उनके परिवार के लिए अपमानजनक बातें कही थी. अखिलेश यादव ने भी राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द किए जाने पर मोदी सरकार को निशाने पर लिया और उन्होंने कहा कि देश की मानहानि जनता की मानहानि, सौहार्द की मानहानि,संविधान की मानहानि, अर्थव्यवस्था की मानहानि… उन्होने आगे कहा कि भाजपा पर न जाने कितने प्रकार के मानहानि के मुक़दमे होने चाहिए. विपक्ष को नगण्य मुक़दमों में फँसाकर अपना राजनीतिक भविष्य साधनेवाली भाजपा विपक्ष की ताक़त से डर गयी है.