Parle-G Price Hike: Parle-G के बिस्कुट समेत अन्य उत्पादों के दाम 5-10% बढ़ने के आसार हैं. मालूम हो कि जब देश में तालाबंदी हुई थी यानी कोविड-19 के दौरान Parle-G ने अपनी बिक्री के साथ-साथ मुनाफे को भी बढ़ाया था.
पारले जी की मूल्य वृद्धि का असर सिर्फ पारले जी बिस्कुट पर ही नहीं होगा बल्कि इसके अन्य प्रोडक्ट भी अब महंगे हो जाएंगे.
इस संबंध में आर्थिक जगत के ख्याति प्राप्त पत्रकार अंशुमान तिवारी ने ट्वीट किया है.
Prices of Parle biscuits,as ParleG, Krackjack are expected to be increased by around 5-10%.Parle eyes second round of price hikes of around 10-20% in Q3& Q4. The hikes will cover its products across categories as biscuits, confectioneries and snacks @CNBCTV18Live #inflation
— anshuman tiwari (@anshuman1tiwari) November 23, 2021
मालूम हो कि महंगाई का असर पेट्रोल डीजल खाने पीने की चीजों सब्जियों के साथ-साथ टेलीकम्युनिकेशन कंपनियों पर भी पड़ा है.
एक दिन पहले Airtel ने अपने टैरिफ को 25% बढ़ाकर ग्राहकों को जबरदस्त झटका दिया था और आज Vodafone Idea(Vi) ने भी अपना टैरिफ 20% तक बढ़ा दिया है.
महंगाई के कारण आम जनों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. उनकी बचत की हुई कमाई अब खत्म हो रही है. अगर जल्द ही सरकार ने महंगाई को लेकर मजबूत और टिकाऊ कदम नहीं उठाए तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है.
Subscribe the bharat bandhu for latest updates for economic news