Online Betting App Case में कपिल शर्मा(Kapil Sharma) हुमा कुरैशी(Huma Qureshi) और हीना खान की मुसीबत बढ़ी ED ने पूछताछ के लिए भेजा समन
Online Betting App Case कपिल शर्मा हुमा कुरैशी से होगी पूछताछ
देश के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा(Kapil Sharma) बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी(Huma Qureshi) को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा महादेव बेटिंग एप(Mahadev Betting App) मामले में समन जारी किया गया है. बताते चलें कि फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर को भी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
दरअसल यह पूरा मामला ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़ा हुआ है. ऐसा आरोप है कि छत्तीसगढ़ के रहने वाले सौरभ चंद्राकर(Sourabh Chandrakar) अपने एक दोस्त के साथ मिलकर महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप का संचालन दुबई से करता था और यह बेटिंग एप पूरी तरह से अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ है. इस बेटिंग एप के जरिए हजारों करोड़ के टर्नओवर किए जाते हैं. अगर इस बैटिंग अप की सालाना टर्नओवर की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 20000 करोड़ से भी ज्यादा का बताया जा रहा है.
महादेव बेटिंग एप मामले में अभिनेत्री हुमा कुरैशी हिना खान और अभिनेता रणबीर कपूर पर यह आरोप है कि इन लोगों ने इस इलीगल एप का प्रमोशन किया था. वहीं कपिल शर्मा दुबई में आयोजित पार्टी में हिस्सा लेने पहुंचे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दुबई में आयोजित पार्टी में शामिल लोगों को नगद भुगतान किया गया था और ऐसी आशंका जाता रही है कि यह पैसे हवाला के जरिए पहुंचाए गए थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महादेव बेटिंग एप मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े करीब 15 से 20 लोगों को अपने जांच के दायरे में रखा है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह संख्या बढ़ भी सकती है.
200 करोड़ की शादी बनी मुसीबत
महादेव बेटिंग एप मामले का खुलासा भी एक रोचक अंदाज में हुआ. दरअसल महादेव बेटिंग एप के मालिक सौरभ चंद्राकर ने इसी साल फरवरी में अपनी शादी पर 200 करोड़ से भी अधिक रुपए खर्च कर डालें. यह शादी दुबई में हुई थी. शादी के लिए प्राइवेट विमान से पूरे परिवार को दुबई ले जाया गया था.
Ranbir Kapoor ने ED से मांगी एक हफ्ते की मोहलत
वहीं एक खबर और सामने निकल कर आई है कि रणबीर कपूर ने प्रवर्तन निदेशालय से पूछताछ के लिए कुछ समय की मांग की है. रणबीर कपूर ने प्रवर्तन निदेशालय से यह गुजारिश की है कि उन्हें पेश होने के लिए एक हफ्ते का समय दिया जाए. लेकिन अभी तक यह बात स्पष्ट नहीं हो पाई है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा रणबीर कपूर को पेश होने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा या नहीं.