करवा चौथ(Karwa Chauth) के ठीक अगले दिन 2 नवंबर को CM केजरीवाल को ED ने बुलाया गिरफ्तारी की अटकलों पर चर्चा हुई तेज
करवा चौथ 2023(Karwa Chauth 2023) पर मुश्किल में केजरीवाल परिवार!!आने वाले 1 नवंबर को सुहागन महिलाएं करवा चौथ(Karwa Chauth) का व्र्त रखेंगी. घर में खुशियों का महौल होगा.लेकिन इस बार करवा चौथ का व्रत केजरीवाल के परिवार के लिए फीका रहने की संभावना है. क्योंकि करवा चौथ के ठीक अगले दिन यानी 2 नवंबर को दिल्ली के CM और सुनीता केजरीवाल(Sunita Kejriwal) के पति अरविंद केजरीवाल को ED के सामने पूछताछ के लिए पेश होना होगा. प्रवर्तन निदेशालय(ED) द्वारा दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले के मामले में अरविंद केजरीवाल को समन भेजा गया है.
वहीं दूसरी तरफ मनीष सिसोदिया को भी सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देने से इंकार कर दिया है.आम आदमी पार्टी के एक और कद्दावर नेता संजय सिंंह भी इसी मामले में जेल में बंद है.अब ऐसे में जब केजरीवाल को भी पूछ्ताछ के लिए बुलाया जा रहा है तो राजनीतिक गलियारे में केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर भी बहस तेज हो गई है. बताते चले के केजरीवाल से एक बार पहले भी पूछ्ताछ हो चुकी है.
जानकारों की माने तो संभवत: ED केजरीवाल के संबंध में कोई भी फैसला बहुत ही सोच विचार के बाद ही लेगी. क्योंकि केजरीवाल आम आदमी पार्टी के सबसे बडे नेता ही नहीं बल्कि दिल्ली के मुख्यमंत्री भी हैं. जब तक केजरीवाल के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं होगा तब तक केजरीवाल की गिरफ्तारी की संभावना कम ही है.लेकिन इन सब बातों के बीच अभी कई राज्यों में चुनाव होने वाले हैं ऐसे में एक ऐसे पार्टी के मुखिया जो भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे आगे रहा हो और उसे घोटाले के संबंध में पूछ्ताछ के लिए बुलाया जाए तो यह अपने आप में ही एक बडी बात है.