Noida DM सुहास यतिराज(suhas yathiraj) ने Paralympics में किया कमाल भारत को Badminton में दिलाया सिल्वर मेडल(silver medal).
बैडमिंटन खिलाड़ी और नोएडा के डीएम( Noida DM) सुहास यतीराज(Suhas Yathiraj) ने बैडमिंटन के मेन्स सिंगल में जापान में चल रहे Tokyo Paralympics में सिल्वर मेडल हासिल कर लिया है.
सुहास यतीराज(Suhas Yathiraj) भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) के पहले अधिकारी बन गए हैं जिन्होंने पैरालंपिक में मेडल हासिल किया है.Suhas Yathiraj को लेकर पहले ही यकीन हो गया था कि वो मेडल जरूर हासिल करेंगे.
सुहास यतिराज को यह सफलता पैरालंपिक के SL4 बैडमिंटन इवेंट में हासिल हुई है.
कल बैडमिंटन में प्रमोद भगत (Pramod Bhagat) ने स्वर्ण पदक(Gold Medal) हासिल किया था.
A fantastic confluence of service and sports! @dmgbnagar Suhas Yathiraj has captured the imagination of our entire nation thanks to his exceptional sporting performance. Congratulations to him on winning the Silver medal in Badminton. Best wishes to him for his future endeavours. pic.twitter.com/bFM9707VhZ
— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2021
सुहास यतिराज की इस सफलता के लिए प्रधानमंत्री मोदी(PM MODI) ने नोएडा डीएम की हौसला अफजाई करते हुए अपने ट्विटर हैंडल से को बधाई दी है.
बैडमिंटन खिलाड़ी Krishna Nagar ने भी हासिल किया गोल्ड मेडल
उपयोग पैरालंपिक्स में बैडमिंटन की मेंस सिंगल के SH6 इवेंट में भारतीय खिलाड़ी कृष्णा नागर(Krishna Nagar) भारतीय जनमानस की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है.
"The outstanding feat of @Krishnanagar99 has brought smiles on the faces of every Indian. Congratulations to him for winning the Gold Medal", tweets PM @narendramodi after #KrishnaNagar clinches gold in men's singles badminton SH6 event at #TokyoParalympics pic.twitter.com/IyLwjfvqOc
— Hindustan Times (@htTweets) September 5, 2021
कृष्णा नागर की इस सफलता के लिए प्रधानमंत्री मोदी(PM MODI) ने ट्विटर के द्वारा कृष्णा नागर को बधाई संदेश दिया है