Noida Amrapali Society Lift Accident 4 Died: ग्रेटर नोएडा अम्रपाली सोसायटी में लिफ्ट गिरने से चार लोगों की मौत कई घायल
Noida Amrapali Society Lift Accident: ग्रेटर नोएडा की अम्रपाली सोसायटी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां लिफ्ट के फेल होने के कारण चार लोगों की मौत हो गई. यह हादसा एक निर्माणाधीन इमारत(Under Construction Building) में हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लिफ्ट गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है तो वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
बताते चलें कि ग्रेटर नोएडा(Greater Noida) एक मूर्ति के पास आम्रपाली ग्रुप(Amrapali Group) द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है. निर्माण कार्य के दौरान मजदूर लिफ्ट(Elevator) से सामान लेकर ऊपर से नीचे आ रहे थे. इसी दौरान लिफ्ट के टूटने से यह दर्दनाक हादसा हुआ. जिस समय लिफ्ट टूटी उस समय लिफ्ट में चार मजदूर मौजूद थे. लिफ्ट के तेजी से नीचे गिरने के कारण इन चारों मजदूरों की मौत हो गई.
पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और इस हादसे में जिन मजदूरों की मौत हुई है उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. इस हादसे को लेकर मीडिया से बात करते हुए प्रशासन ने बतलाया है कि इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. जिनका इलाज सिटी हॉस्पिटल(City Hospital) में कराया जा रहा है.
इस हादसे के बाद फिर से कई सवाल उठने लगे हैं.जब Construction Companies निर्माण कार्य कराती है तो अक्सर यह देखा गया है कि नियम कानून का ठीक से पालन नहीं किया जाता है. जो सेफ्टी नॉर्म्स(Safety Norms) होते हैं उनमें भी अक्सर अनदेखी की जाती है. लिफ्ट का इस प्रकार से टूटना कई सवालों को खड़ा करता है,जैसे की क्या लिफ्ट में क्षमता से अधिक लोग सवार थे, क्या लिफ्ट की दैनिक आधार पर चेकिंग की जाती थी.
अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि आम्रपाली ग्रुप के जिस बिल्डिंग के निर्माण के दौरान यह हादसा हुआ है उसमें जिन मजदूरों की मौत हुई है वह किस राज्य से संबंध रखते हैं. निर्माण कार्य में ज्यादातर काम करने वाले मजदूर बिहार उत्तर प्रदेश या राजस्थान के होते हैं. लेकिन अभी तक यह जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह मजदूर निश्चित तौर पर किस राज्य से आते थे.