Mumbai Live in Partner Murder: मुंबई में लिव-इन पार्टनर की हत्या इस हत्याकांड के सामने दिल्ली श्रद्धा हत्याकांड कुछ भी नहीं प्रेशर कुकर में लाश के टुकड़ों को उबलता रहा हत्यारा
Mumbai Live in Partner Murder के संबंध में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि 56 वर्षीय एक शख्स ने 32 वर्षीय अपनी प्रेमिका जिसके साथ वह 3 सालों से रह रहा था उसकी निर्मम तरीके से हत्या की है . हत्या को अंजाम देने के लिए लिव-इन पार्टनर ने जिस प्रकार का रास्ता अख्तियार किया वह बेहद ही चौंकाने वाला है और शायद दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड से भी घिनौना और क्रूरतापूर्ण था.
पुलिस की माने तो मीरा रोड पर गीता नगर की आकाशदीप बिल्डिंग में एक 56 वर्षीय पुरुष(Manoj Sahni) और 32 वर्षीय महिला(Saraswati Vaidya) लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. यह लोग यहां 3 सालों से यहां रह रहे थे. आसपास के लोगों ने बीते दिन पुलिस से शिकायत दर्ज कराई कि इस फ्लैट से अजीब सी दुर्गंध आ रही है.
शिकायत पाते ही पुलिस फ्लैट पर पहुंची लेकिन जैसे ही फ्लैट का दरवाजा खुला पुलिस हक्का-बक्का रह गई. पुलिस को लाश के कई टुकड़े मिले. लेकिन हैरत की बात यह थी कि लाश के सिर्फ निचले हिस्से ही मिले थे ऊपरी हिस्से गायब थे. जब किचन में जाकर देखा गया तो प्रेशर कुकर में लाश के कई छोटे टुकड़े मिले.
आरोप है कि मनोज साहनी जिसकी उम्र 56 साल बताई जा रही है उसने अपनी लिव-इन पार्टनर 32 वर्षीय सरस्वती वैद्य की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. मनोज साहनी ने लाश के टुकड़े करने के लिए पेड़ काटने वाले कटर का इस्तेमाल किया. साथ ही लाश की बदबू ना आए इसके लिए वह लाश के टुकड़े कर प्रेशर कुकर में उबालने लगा.
लेकिन जब वह लाश प्रेशर कुकर में उबाल रहा था तो उसकी बदबू इतनी भयानक थी कि आसपास के लोग इस बदबू से परेशान होने लगे और पुलिस के पास गए. मौका ए वारदात पर जब प्रेशर कुकर में लाश के टुकड़े देखें तो पुलिस के भी होश फाख्ता हो गए. लिव इन पार्टनर के मर्डर के संबंध में अब लोग यह कह रहे हैं कि मनोज साहनी ने जो किया उसके सामने दिल्ली का श्रद्धा हत्याकांड कुछ भी नहीं.
पुलिस ने 56 वर्षीय मनोज साहनी को 32 वर्षीय सरस्वती वैद्यय की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अभी इस मामले की तफ्तीश कर रही है और यह जानकारी जुटाने में लगी है कि आखिर मनोज साहनी ने अपने लिव-इन पार्टनर सरस्वती वैद्य की हत्या क्यों की.
इस हत्याकांड के बाद लोग एक बार फिर से लिव इन रिलेशनशिप को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले लोग अपनी जिम्मेदारियों को नहीं समझते हैं. एक समय के बाद अपने पार्टनर को बोझ समझने लगते हैं और किसी न किसी बात को लेकर ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जिसे कोई सोच भी नहीं सकता, चाहे वह दिल्ली का श्रद्धा हत्याकांड हो या फिर यह ताजा मामला जिसमें सरस्वती वैद्य की हत्या की गई है.
लेकिन इन सबके बीच सबसे बड़ी बात यह है कि लिव इन पार्टनर की हत्या(Live in Partner Murder) को लेकर एक सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर हत्या को अंजाम देने के लिए ऐसे दरिंदगी भरे तरीका आखिर कोई कैसे अपना सकता है. यह सोचने पर भी रूह कांप जाती है कि कोई आदमी अपनी प्रेमिका की लाश के टुकड़े को प्रेशर कुकर में उबालें. जैसा कि Mumbai Live in Partner Murder मामले में हुआ. यह बेहद ही डरावना और अमानवीय कृत्य है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है.