Mukhtar Ansari Life Imprisonment: मुख्तार अंसारी को अदालत ने सुनाई उम्र कैद की सजा अवधेश सिंह हत्याकांड मामले में वाराणसी की अदालत का फैसला
Mukhtar Ansari Case: उत्तर प्रदेश के बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी को वाराणसी की एमपी एमएलए अदालत ने सजा सुना दी है. मुख्तार अंसारी को वाराणसी की एमपी एमएलए अदालत ने अवधेश सिंह हत्याकांड मामले(Murder Case) में उम्रकैद(Life Imprisonment) की सजा सुना दी है. फैसला आते ही पीड़ितों ने कहा देर से ही सही लेकिन न्याय मिला.
मुख्तार अंसारी(Mafia Mukhtar Ansari) और अन्य के खिलाफ अवधेश सिंह की हत्या को लेकर मुकदमा चल रहा था. जिसमें आज उन्हें दोषी करार दिया गया साथ ही सजा के ऐलान के लिए 2:00 का समय रखा गया था. लोगों की मांग थी कि मुख्तार अंसारी को फांसी की सजा सुनाई जाए. अभी मुख्तार अंसारी के पास कानूनी दांवपेच के रास्ते बचे हुए हैं और ऊपरी अदालत जाने का मौका भी सुरक्षित है. अब देखना यह है कि मुख्तार अंसारी को ऊपरी अदालतों से राहत मिलती है या फिर सुनाई गई सजा बरकरार रहती है.
साल 1991 में अवधेश सिंह की हत्या कर दी गई थी और कौन-कौन से लोग थे शामिल क्या सभी अभी भी जिंदा हैं जानकारी के लिए क्लिक करें..