Mughal Garden Now Amrit Udhyan: मुगल गार्डन का नाम बदला मोदी सरकार ने दिया नया नाम अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा
मोदी सरकार ने राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन (Mughal Garden) का नाम बदल दिया है. अब मुगल गार्ड्न को अमृत उद्यान (Amrit Udhyan) के नाम से जाना जाएगा.इसका नया नामाकरण भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में किया गया है. इसके नाम को अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav)’ की थीम को ध्यान में रखते हुए मुगल गार्डन से अमृत उद्यान कर दिया गया है.इससे पहले मोदी सरकार ने राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ किया था. कल यानी 29 जनवरी 2023 को राष्ट्रपति अमृत उद्यान का उदघाट्न करेंगी.
Mughal Garden(Amrit Udhyan) Timing:
मुगल गार्डन(Mughal Garden) जिसे कि अब अमृत उद्यान(Amrit Udhyan)के नाम से जाना जाएगा. अमृत उद्यान 31 जनवरी 2023 से 26 मार्च 2023 तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा.अगर समय की बात करें तो दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक आम जन इस सुनंंदर उद्यान का आनंद ले सकते हैं.मुगल गर्डन अपने गुलाबों की अनेक किस्म के साथ-साथ ट्यूलिप(Tulip Plant) के फूलों के लिए भी जाना जाता है. मुगल गार्डन(Mughal Garden) में 12 किस्म के ट्यूलिप के फूल पाए जाते हैं.