MP Sidhi Kand Victim Purification video viral : मध्य प्रदेश पेशाब कांड पीड़ित दशमत रावत पर गंगाजल छिड़क कर शुद्धीकरण किया गया वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल
Sidhi Kand Victim Dashmat Rawat Purification:मध्यप्रदेश सीधी पेशाब कांड का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ उसी तरह एक वीडियो पेशाब कांड के पीड़ित दशमत रावत के शुद्धिकरण से जुड़ा वायरल हो रहा है.
दरअसल बीते दिन मध्यप्रदेश सीधी पेशाब कांड के पीड़ित दशमत रावत का पैर धोकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्मान किया था वहीं आज मध्यप्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने दशमत रावत पर गंगाजल छिड़क कर शुद्धिकरण किया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज दशमत रावत का विधिवत रूप से शुद्धीकरण किया गया. सीधी जिला के कांग्रेश अध्यक्ष ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया और दशमत रावत पर गंगाजल छिडका और साथ ही तौलिए से उनके चेहरे को भी पोछा और उन्हें आश्वासन दिया कि गुंडागर्दी अब नहीं चलेगी और उनको यथा संभव मदद की जाएगी.
जिस दौरान पेशाब कांड पीड़ित दशमत रावत का शुद्धिकरण(Dashmat Rawat Purification) किया जा रहा था उस समय दशमत रावत की पत्नी भी मौजूद थी. दोनों को कुर्सियों पर बैठाया गया और फिर उन पर पहले गंगा जल छिड़का गया फिर उनको तिलक लगाया गया. शुद्धीकरण का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जहां एक तरफ कांग्रेस Sidhi Kand Victim Purification को आदिवासियों की आवाज को बुलंद करना बतला रही है तो वही सत्ताधारी पार्टी के साथ अन्य लोग भी इसे सिर्फ नौटंकी करार दे रहे हैं. कहा जा रहा है कि यह राजनीति हो रही है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस प्रकार से एक पीड़ित व्यक्ति का तमाशा बनाया जाना कहीं से भी जायज नहीं है चाहे वह पैर धोकर हो या फिर गंगाजल छिड़क कर हो.