MP Election Result Live:मध्य प्रदेश(MP) चुनाव परिणाम बड़ी खबर पलट गई बाजी जानिए किसने फेरा सब किए धरे पर पानी
मध्य प्रदेश(MP) राजस्थान(Rajasthan) तेलंगाना(Telangana) और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव(Election) की मतगणना जारी है लेकिन दो राज्यों में पूरी तरह से बाजी पलट गई है. आगे हम बात करेंगे की मध्य प्रदेश और राजस्थान में किसने सारे किए कराई पर पानी फेर दिया और आखिरकार पार्टी को हार का सामना क्यों करना पड़ रहा है.
मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ तेलंगाना और राजस्थान में हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद मतगणना का कार्य जारी है. ताजा रुझानों के अनुसार मध्य प्रदेश में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chauhan) जो कि अपने आप को मामा भी कहते हैं जनता ने समर्थन ही नहीं दिया है बल्कि एक बार फिर से अपना पूर्ण विश्वास भी जताया है.
मध्यप्रदेश में भाजपा की यह शानदार विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के प्रति असीम श्रद्धा और अकाट्य विश्वास तथा उन्होंने जो यहाँ सभाएं की और जनता से अपील की, वह जनता के दिलों को छू गयी और उसी के कारण यह परिणाम आ रहे हैं।
डबल इंजन की सरकार, दिल्ली में प्रधानमंत्री जी… pic.twitter.com/V3V9o68yWX
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) December 3, 2023
शिवराज सिंह चौहान को लेकर अब सारी अटकलें खारिज हो गई हैंं. उनका एक बार फिर से मुख्यमंत्री(CM) बनना लगभग तय माना जा रहा है. ताजा रुझानों में भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में सुनामी लाती हुई दिख रही है. मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को ताजा रुझानों में 151 से भी अधिक सीटें मिलती हुई दिख रही है जबकि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह पिछड़ती हुई नजर आ रही है.
वहीं अगर राजस्थान की बात करें तो यहां भी बीजेपी ने कांग्रेस को पटकनी दे दी है लेकिन अभी मामला करीबी दिख रहा है. राजस्थान में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा तो पर कर लिया है लेकिन अभी वोटो की गिनती जारी है. वोटो की गिनती और ताजा रुझानों को देखते हुए यह तो तय माना जा रहा है कि राजस्थान में बीजेपी एक बार फिर से सत्ता में वापसी कर रही है तो वहीं कांग्रेस की सत्ता से विदाई अब तय मानी जा रही है.
KCR को तगड़ा झटका :अगर दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना की करें तो वहां कांग्रेस ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए KCR को तगड़ा झटका दिया है और अब यह तय माना जा रहा है कि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बना लेगी. लेकिन अभी वोटो की गिनती जारी है. वहीं तेलंगाना में बीजेपी ने भी कमाल किया है बीजेपी ने वहां अपनी मजबूत स्थिति दर्ज कर ली है जिससे यह कहा जा सकता है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को एक बार फिर से दक्षिण के राज्य में फायदा मिल सकता है.
राजस्थान सचिन पायलट ले डूबे:अब बात आती है कि आखिर राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस को जो तगड़ा नुकसान हुआ है उसके पीछे की वजह क्या है तो इसमें साफ है कि राजस्थान में जिस प्रकार से सचिन पायलट ने चुनाव के पहले अशोक गहलोत के खिलाफ मुहिम चलाई थी अब उसका असर दिखाई दे रहा है और अशोक गहलोत के लाख परिश्रम के बाद भी आपसी फूट के कारण राजस्थान को कांग्रेस नहीं बचा पा रही है.
शिवराज सिंह चौहान का चेहरा:अगर मध्य प्रदेश Election Result की बात करें तो यहां भाजपा की जीत के पीछे जो मुख्य वजह है वह है शिवराज सिंह चौहान का चेहरा.शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी कैंपेन के दौरान जिस प्रकार से वादों की झड़ी लगाई साथ ही जनता को अपनी और खींचने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी अब उसके परिणाम दिखने लगे हैं.वहीं कमलनाथ कांग्रेस के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पाए इसके पीछे जो वजह है वह है कमलनाथ का मध्य प्रदेश में अब उस प्रकार से लोकप्रिय नहीं होना.
लाडली बहन योजना जीत में अहम भूमिका:मध्य प्रदेश(MP) में वोटिंग के बाद ही यह पता लगने लगा था कि महिलाओं ने बढ़ चढ़कर कर वोटिंग में हिस्सा लिया है और महिलाओं का का रुझान पूरी तरह से शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chauhan) की तरफ था अब ऐसा लगने लगा है शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहन योजना ने निश्चित तौर पर जीत में अहम भूमिका निभाई है. वहीं कांग्रेस के लाख प्रयत्नों के बावजूद मन मुताबिक परिणाम नहीं मिले.