Mother Dairy Price Hike:मदर डेयरी ने New Year से पहले Delhi-NCR में दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की..गाय के दूध(Cow Milk) की कीमत में कोई बदलाव नहीं एक साल में पांचवी बार दूध की कीमतों में बढ़ोतरी
Mother Dairy ने अपने ग्राहकों को नये साल(New Year) से पहले एक और झटका देते हुए दूध की कीमतों में प्र्ति लीटर 2 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है.अब Delhi-NCR में ग्राहकों को मदर डेयरी की फुल क्रीम दूध के लिए कीमत दो रुपए बढ़ाकर 66 रुपए प्रति लीटर चुकानी होगी, जबकि टोंड दूध(Toned Milk) के लिए 53 रुपए प्रति लीटर. डबल टोंड दूध की कीमत 45 रुपए से बढ़ाकर 47 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है.मदर डेयरी ने एक साल में पांच बार दूध की कीमत बढाए हैं.
मदर डेयरी(Mother Dairy) से पहले अमूल(Amul) ने भी कीमतों में बढोतरी की थी. यह रोचक है कि अमूल ने गुजरात में दूध की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया था. जिसे लेकर अमूल पर सवाल भी उठे थे.लगातर बढ रही महंगाई से जनता काफी परेशान है.खाद्य पदार्थों की कीमतों में लगातार बढोतरी होने से भी लोगों की हालत बद से बदतर होती जा रही है.बाजार में दूध के साथ-साथ तेल आटा और दालों की कीमतों भी भारी इजाफा हुआ.