- SATYA NADELLA बने Microsoft के chairman
- साल 2014 से ही CEO के पद पर कार्यरत थे
भारतीय मूल के सत्या नडेला ने संभाली Microsoft Corp की कमान.
सत्य नडेला जान थाम्पसन की जगह लेंगे. इससे पहले सत्या नाडेला ने 2014 में माइक्रोसॉफ्ट सीईओ का पदभार ग्रहण किया था.
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स 2014 तक कंपनी के चेयरमैन थे.
इसके बाद इस पद पर थाम्पसन की नियुक्ति हुई थी. अब थाम्पसन प्रमुख इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में काम करेंगे.
सत्या नाडेला को यह जिम्मेदारी उनकी कार्य दक्षता को देखते हुए सौंपी गई है.
2014 में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सीईओ बनने के बाद LinkedIn और Zenimax जैसी बड़ी कंपनियों के अरबों डॉलर के अधिग्रहण में नडेला ने प्रमुख भूमिका निभाई थी.
सत्या नाडेला ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. इनका जन्म हैदराबाद में हुआ था. इनके पिता प्रशासनिक अधिकारी के रूप में कार्यरत थे और इनकी मां शिक्षिका थी.