Manipur Viral Video Case: मणिपुर वायरल वीडियो मामले ने पकड़ा तूल PM मोदी ने किया बड़ा ऐलान भारत के मुख्य न्यायाधीश ने भी दी कड़ी चेतावनी Akshay Kumar और Urfi Javed भी हुए आहत
Manipur Viral Video Case:भारत का पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर(Manipur) हिंसा की चपेट में है. आए दिन वहां से हिंसा की खबरें आती रहती हैं. लेकिन मणिपुर से महिलाओं के साथ अत्याचार करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद शासन प्रशासन से लेकर सत्ता के बड़े पदों पर बैठे लोगों की भी चूलें हिल गई. मणिपुर की इस घटना पर अब Akshay Kumar और Urfi Javed ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
दरअसल मणिपुर से एक वीडियो वायरल(Manipur Viral Video) हुआ है. जिसमें कुछ लोग दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर चलाते हुए नजर आ रहे हैं. यह महिलाएं कुकी समुदाय की बताई जा रही हैं वहीं छेड़छाड़ करने वाले लोग मैतेई समुदाय के बताए जा रहे हैं.
इस वीडियो को देखने के बाद प्रधानमंत्री मोदी नरेंद्र मोदी बेहद ही आहत नजर आए. उन्होंने कहा कि चाहे लोग किसी भी समुदाय से हो उनकी पहचान कोई भी हो लेकिन उन्हें माफ नहीं किया जाएगा, इस घटना ने मेरे हृदय को झकझोर दिया है. वहीं इस घटना पर भारत के मुख्य न्यायाधीश(CJI) ने भी अपनी कड़ी आपत्ति जाहिर की है.
भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कड़े शब्दों में कहा है कि ऐसे मामले पर बर्दास्त के बाहर हैं और सरकार जल्द ही इस पर निर्णय लें अन्यथा हम इस पर कुछ ना कुछ करेंगे. सुप्रीम कोर्ट के इस बयान के बाद मामला और भी गंभीर हो गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कहा है कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अन्य राज्यों से भी महिलाओं के सम्मान में कार्य करने को कहा है. इन सबके बीच मणिपुर में अभी भी हिंसा जारी है. मणिपुर से कई खिलाड़ियों ने भी सरकार से बार-बार निवेदन किया कि मणिपुर की हिंसा को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं लेकिन अभी तक जो भी कदम उठाए गए हैं वह नाकाफी हैं.
बताते चलें कि मणिपुर में दो समुदायों के बीच करीब 3 महीने से हिंसा जारी है. मणिपुर में हो रही हिंसा के पीछे आरक्षण के नियमों में किए गए बदलाव सबसे बड़ा कारण है. मणिपुर में हो रही हिंसा को रोकने में मणिपुर की बीजेपी शासित सरकार पूरी तरह विफल रही है ऐसा मणिपुर के लोगों का आरोप है.
वहीं जब मणिपुर के मुख्यमंत्री को हटाने की बात आई तो वो अपना इस्तीफा देने को तैयार हो गए थे. लेकिन उनका इस्तीफा भी बेहद ही नाटकीय ढंग से वापस हो गया. वह जब इस्तीफा देने जाने लगे तो एक महिला ने सामने आकर उनके इस्तीफे को फाड़ दिया था, जिसे विपक्षी दलों ने सरकार की नौटंकी बताई थी.
अब देखना यह है कि मणिपुर में जारी हिंसा कब तक समाप्त होती है. लेकिन महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर दौड़ाने के इस वीडियो के बाद यह तो साफ है कि केंद्र सरकार कोई बड़ा कदम जरूर उठाएगी और हिंसा जल्द ही समाप्त होने की उम्मीद जताई जा रही है. क्योंकि अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर पर कोई भी टिप्पणी नहीं की थी. शायद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मणिपुर पर यह पहली टिप्पणी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी के बाद शासन प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को अगले शुक्रवार तक का समय दिया है. अगले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर सुनवाई करेगी. वहीं मणिपुर के वीडियो के वायरल होने के बाद बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों ने इसे बेहद ही शर्मनाक बतलाया है.
मणिपुर वायरल वीडियो(Manipur Viral Video) को लेकर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि सभ्य समाज में ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, सरकार को जल्द ही इस पर कड़े कदम उठाने चाहिए और दोषियों को सजा दी जानी चाहिए. बॉलीवुड एक्ट्रेस ऊर्फी जावेद और ऋचा चड्ढा ने भी इस संबंध में सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है.