ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) राज्यपाल जगदीप धनखड़(Jagdeep Dhankhar) से इतनी हुई परेशान कि कर दिया Twitter पर ब्लॉक
बंगाल में एक बार फिर से सियासत गर्म हो गई है. राज्य की CM ममता बनर्जी ( Mamta Banerjee) और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच तल्खी इतनी बढ़ गई कि आज ममता बनर्जी ने जगदीप धनखड़ को ट्विटर(Twitter) पर ब्लॉक कर दिया.
राज्यपाल जगदीप धनखड़ के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक करने के पीछे मूल कारण है राज्यपाल का ममता बनर्जी और बंगाल सरकार की लगातार आलोचना करना.
ममता बनर्जी का आरोप है कि राज्यपाल अपनी संवैधानिक मर्यादाओं को लांघते हुए रोज उन पर और उनके अफसरों पर टीका टिप्पणी करते रहते हैं.
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि राज्यपाल के व्यवहार से तंग आकर मैंने उनका ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिया है.
मालूम हो कि बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बंगाल की वर्तमान परिस्थितियों पर बेहद ही गंभीर टिप्पणी की थी. राज्यपाल धनखड़ ने बंगाल को लोकतंत्र का गैस चेंबर करार दिया था.
राज्यपाल जगदीप धनखड़ और ममता बनर्जी के बीच के रिश्ते हमेशा से तल्ख रहे हैं. मालूम हो कि पिछले साल बजट सत्र(Budget Session) के दौरान भी राज्यपाल जगदीश धनकड़ ने अपना अभिभाषण बीच में ही छोड़कर वापस लौट गए थे.
वहीं जब पीएम मोदी से मीटिंग के वक्त ममता बनर्जी ने उन्हें कथित रूप इंतजार करवाया था तो जगदीप धनकर ने उन्हें अहंकारी CM कहा था.
मालूम हो कि बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ हमेशा ही ममता बनर्जी सरकार पर हमलावर रहे हैं वहीं ममता बनर्जी का कहना है कि जगदीप धनकड़ एक संवैधानिक पद पर बैठे हुए हैं लेकिन वह संवैधानिक मर्यादाओं का निर्वहन नहीं कर रहे हैं और वह BJP के कैडर के तरह व्यवहार कर रहे हैं.
बताते चलें कि शायद यह ऐसा पहली बार हो रहा हो कि किसी राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्यपाल का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिया.
ममता बनर्जी के द्वारा ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किए जाने के बाद वह भाजपा के निशाने पर आ गई है भाजपा के कई नेताओं ने इस बात को लेकर ममता बनर्जी की आलोचना की है.