Maldives Tourism Big Update:मालदीव-भारत विवाद के बीच भारत की एक बड़ी टूरिज्म कंपनी ने लिया बड़ा फैसला CEO ने दी जानकारी
Maldives-India Controversy:मालदीव और भारत के बीच विवाद अभी भी शांत नहीं हुआ है. जबकि मालदीव ने भारत के कड़े रूख के बाद अपने मंत्रियों का इस्तीफा ले लिया है. वहीं इन सब के बीच भारत की एक बड़ी टूरिज्म कंपनी(Tourism Company) ने मालदीव को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है.जिसकी जानकारी इस कंपनी के CEO ने दी है.
इस भारतीय टूरिज्म कंपनी का नाम Ease My Trip है. ईज माय ट्रिप के सीईओ निशांत पिट्टी(Nishant Pitti) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह जानकारी दी है कि उनकी कंपनी पूरी तरह से भारत के साथ खड़ी है और मालदीव के इस आचरण के कारण अपने सभी फ्लाइट बुकिंग को सस्पेंड करती हैं.
In solidarity with our nation, @EaseMyTrip has suspended all Maldives flight bookings ✈️ #TravelUpdate #SupportingNation #LakshadweepTourism #ExploreIndianlslands #Lakshadweep#ExploreIndianIslands @kishanreddybjp @JM_Scindia @PMOIndia @tourismgoi @narendramodi @incredibleindia https://t.co/wIyWGzyAZY
— Nishant Pitti (@nishantpitti) January 7, 2024
भारत और मालदीव के बीच का विवाद मालदीप के लिए बेहद ही नुकसानदेह होगा इसमें कोई संदेह नहीं है. क्योंकि मालदीव में बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटक पहुंचते हैं और पर्यटन के द्वारा मालदीव की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. मालदीव की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में पर्यटन एक बहुत बड़ी भूमिका अदा करता है.लेकिन मालदीव में जब से नई सरकार का गठन हुआ है कोई ना कोई विवाद सामने आता ही रहता है. लेकिन इस बार का विवाद उसके नीतिगत फैसले से इतर है जिस कारण विवाद बढता जा रहा है.जिस प्रकार से मालदीव सरकार में शामिल लोगों ने भारत के प्रधानमंत्री को लेकर टिप्पणी की है वो बेहद ही सोचनीय है.
Lakshadweep को लेकर जागरूकता और जिज्ञासा दोनों ही बढ़ने लगी: वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लक्षद्वीप की यात्रा के बाद लोगों में लक्षद्वीप को लेकर जागरूकता और जिज्ञासा दोनों ही बढ़ने लगी है. यहां तक की ईज माय ट्रिप के सीईओ निशांत पिट्टी ने भी सोशल मीडिया पर #Lakshadweep लिखते हुए भारतीय टूरिज्म को बढ़ावा देने की वकालत की है.
कई नाम चिन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी आगे आकर नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हुए लोगों से विदेश ना जाकर लक्षद्वीप जाने का आग्रह किया है जिसमें कई बड़े नाम शामिल है. अक्षय कुमार, सलमान खान मशहूर प्रोड्यूसर डायरेक्टर और बीते जमाने के सुपरस्टार जितेंद्र की बेटी एकता कपूर ने भी भारतीय टूरिज्म को सपोर्ट किया है.