LPG Price Cut: LPG Cylinder की कीमत में बड़ी कटौती सरकार ने प्रति सिलेंडर ₹200 दाम घटाएं रक्षाबंधन(Rakshabandhan) पर हुई बड़ी घोषणा
LPG Price Cut On Rakshabandhan: कल रक्षाबंधन है औरआज घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में बड़ी कटौती की गई है. सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडरों में प्रति सिलेंडर ₹200 कम कर दिए हैं. सरकार का कहना है कि जनता को राहत देने के लिए या बड़ा कदम उठाया गया है. गैस सिलेंडरों के दाम में बड़ी कटौती करने पर सरकार पर साल 2023-24 में 7680 करोड रुपए का अतिरिक्त बोझ आएगा.
वहीं गैस सिलेंडरों की कीमतों में कटौती को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार पर एक बार फिर से निशाना साधा है. विपक्ष का कहना है कि यह सिर्फ चुनावी रेवड़ी है जो कि चुनाव को देखते हुए फैसला लिया गया है. वहीं बता दें कि दिल्ली जैसे शहर में अभी गैस की कीमत ₹1100 से अधिक है.
देशभर में 30 और 31 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया(Rakshabandhan Celebration) जाएगा. इस बार रक्षाबंधन की तिथियां को लेकर लोगों के बीच उहापोह की स्थिति है. लेकिन अब यह साफ हो गया है कि रक्षाबंधन के लिए शुभ मुहूर्त(Rakshabandhan Subh Muhrat) 30 अगस्त रात 9:01 के बाद और 31 अगस्त सुबह 7:05 तक है. इस बार भद्रा काल का आरंभ पूर्णिमा के साथ ही हो जाएगा.