दिल्ली में पिछले 19 अप्रैल से ही LOCKDOWN लगा है. जिसे अब धीरे-धीरे खत्म करने पर विचार किया जाने लगा है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है, लॉकडाउन और दिल्ली की जनता की सतर्कता के कारण corona के मामलों को कम करने में कामयाबी हासिल की है.
लेकिन लॉकडाउन के कारण आम जनजीवन बहुत ही अधिक प्रभावित हो रहा है. खासकर मजदूर वर्गों को इससे बहुत ही ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है.
इसे देखते हुए धीरे-धीरे लॉकडाउन को खत्म करने पर विचार किया जा रहा था.
CM अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को लॉकडाउन से राहत देने का प्लान तैयार कर लिया है.
सीएम केजरीवाल ने आज बयान जारी कर बताया कि दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया 31 मई से शुरू हो जाएगी.
इस प्रक्रिया में सबसे पहले कंस्ट्रक्शन मजदूर और फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को राहत दी जाएगी.
फिर 1 हफ्ते के बाद इस पर विचार किया जाएगा कि आगे और क्या छूट दी जा सकती है.
मालूम हो कि अब दिल्ली में रोजाना आने वाले मामलों में भारी कमी दर्ज की जा रही है.
अब रोजाना एक से दो हजार नए संक्रमित पाए जा रहे हैं.वहीं मौतों का आंकड़ा भी पहले के मुकाबले बहुत ही कम हो गया है.
लेकिन अभी भी करीबन 100 से ज्यादा मरीजों की मौत रोज हो रही है. जो कि एक चिंता का विषय.