Land For Jobs Scam Update:लैंड फॉर जॉब घोटाला में छठ पर्व से पहले लालू यादव राबड़ी देवी तेजस्वी यादव सहित छह आरोपियों को बड़ी राहत मिली जमानत
बिहार लैंड फॉर जॉब घोटाले में लालू रावड़ी और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत 6 लोगों को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने राहत देते हुए रेगुलर जमानत मंजूर कर ली है.
लैंड फॉर जॉब स्कैम में इस राहत के बाद लालू परिवार में खुशियों का माहौल है. इस मुद्दे पर पहले ही लालू परिवार का यह कहना था कि उन्हें सिर्फ फसाया जा रहा है और वह भी इसलिए क्योंकि उनका परिवार हमेशा से बीजेपी के खिलाफ रहा है. तेजस्वी यादव ने कई बार यह जोर देते हुए कहा है कि उनका परिवार और वह झुकने वाले नहीं है चाहे इसके लिए उन्हें कोई भी कीमत चुकानी पड़े.
लालू यादव के परिवार के लिए ये जमानत बेहद खास
लालू यादव के परिवार के लिए ये जमानत बेहद खास है क्योंकि लालू परिवार हर साल धूम-धाम से छठ पर्व का आयोजन करता है. बिहार समेत पूरे देश में छठ पर्व(Chhath Puja 2023 Date) 17 नवंबर से 20 नवंबर 2023 तक मनाया जाएगा.छठ पूजा दीपावली के 6 दिन के बाद आता है.इस बार दीपावली(Diwali 2023) 12 नवंबर को है.
दिल्ली आप नेता संजय सिंह के घर ED का छापा:
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी सुर्खियों में है. आम आदमी पार्टी के फायर ब्रांड नेता और राज्यसभा से सांसद संजय सिंह(Sanjay Singh) के घर पर प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने आज तड़के छापेमारी की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संजय सिंह के घर पर यह छापेमारी दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर है.
बताते चलें कि दिल्ली का शराब घोटाला आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ी बाधा है. इस शराब घोटाले के मामले में आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अभी जेल में बंद है. अब देखना यह है कि संजय सिंह पर आगे क्या कार्रवाई होती है.
बताते चलें कि विपक्ष द्वारा बनाए गए इंडिया गठबंधन में आम आदमी पार्टी भी शामिल है और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने यह साफ कहा है कि वह इंडिया गठबंधन से कभी भी अलग नहीं होंगे,चाहे परिस्थितियों कोई भी हों. वहीं दूसरी तरफ लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव सहित उनके परिवार के कई लोग लगातार मोदी सरकार पर हमलावर रहे हैं और इंडिया गठबंधन में एक सशक्त भूमिका अदा कर रहे हैं.
विपक्षी नेताओं का आरोप है कि केंद्र की मोदी सरकार विपक्षी एकता से घबराई हुई है और इसी वजह से विपक्ष के नेताओं पर सरकारी एजेंसियों के द्वारा दबाव बनाया जा रहा है.
News click मामले में पत्रकार अभिषेक शर्मा का बयान
बीते दिन न्यूज क्लिक वेबसाइट से जुड़े लोगों पर दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की थी. न्यूज़ क्लिक के संस्थापक को भी गिरफ्तार किया गया है. वहींं कल वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश और एबीपी न्यूज़ से पूर्व में जुड़े पत्रकार और एंकर अभिसार शर्मा को भी पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया था लेकिन लंबी पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.
NEWSCLICK मामले में मेरा जवाब: pic.twitter.com/CwD7oua7Ec
— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) October 4, 2023
आज पत्रकार अभिषेक शर्मा ने दिल्ली पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर मीडिया में अपना पक्ष रखा. उन्होंने वीडियो जारी कर कल हुई कार्रवाई को विस्तार पूर्वक बतलाया है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर अभिषेक शर्मा ने एक वीडियो पोस्ट किया है. उस वीडियो को आप ऊपर देख सकते हैं.