kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection: किसी का भाई किसी की जान(KBKJ) ने फिल्म क्रिटिक्स को किया फेल सलमान खान की जबरदस्त वापसी फिल्म का जादू फैंस के सर चढ़ा जानिए कितनी रही कमाई
kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection: सलमान खान(Salman Khan)की फिल्म किसी का भाई किसी की जान(KBKJ) जहां पहले दिन कुछ खास नहीं रही और ऐसा कहा जाने लगा था कि सलमान खान की मेहनत दर्शकों को सिनेमा हॉल(KBKJ in Theatre) तक लाने मे कामयाब नहीं हो पाई तो दूसरे दिन इस फिल्म ने गजब की वापसी की है. जिस कारण अब इस फिल्म से उम्मीद बढ गई है. बताते चले कि बीते तीन सालोंं से सलमान खान की कोई फिल्म नहीं आई. इस लिए सलमान के फैंस(Slman khan’s Fans) को किसी का भाई किसी की जान से बहुत अधिक उम्मीदें थी. लेकिन पहले दिन जब यह फिल्म थिएटर में लगी तो इसका असर कुछ खास नही रहा.
कई फिल्म रेटिंग एजेंसी(Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Rating) ने इस फिल्म को लेकर नकारात्मक बातें भी की लेकिन दूसरे ही दिन यानी ईद के दिन(KBKJ On Eid) किसी का भाई किसी की जान को फिसड्डी बताने वालों पर दर्शकों ने करारा जवाब दिया और एक बार फिर से साबित कर दिया कि सलमान खान अभी भी नंबर वन हैं और उनका जादू अभी भी उनके चाहने वालों के बीच बरकरार है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो किसी का भाई किसी की जान ने दूसरे दिन 25 करोड रुपये की कमाई की है.
Also Read: Shaakuntalam Hit Or Flop सामंथा की Acting कितनी दमदार
जब हमारी टीम ने Kisi Ka Bhai Kisi ki jaan देखकर थिएटर से बाहर आ रहे दर्शकों से बात की तो दर्शकों का उत्साह किसी का भाई किसी की जान को लेकर देखते बनता था. दर्शकों में सलमान खान और उनकी इस फिल्म को लेकर वही पहले वाला क्रेज देखने को मिला. ज्यादतर लोग सलमान खान के लूक(Salman Khan’s Look) और फिल्म में उनके और पूजा हेगडे(Pooja Hegde) की केमिस्ट्री को लेकर ही बात कर रहे थे और कह रहे थे जैसा हम लोग उम्मीद कर रहे थे सलमान खान को इस फिल्म में उससे भी ज्यादा पाया. अब देखना यह है कि क्या सलमान की फिल्म(KBKJ) आगे भी दर्शकों पर अपना जादू ऐसे ही बरकरार रख पाती है या नहीं.