Kisan Andolan: किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी(Gurunam Singh Chaduni) का आया बयान कहा हरियाणा सरकार से नहीं बनी बात, अब कोई भी फैसला होगा कल.
तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद और MSP को लेकर समिति बनाए जाने के आश्वासन के बाद भी किसान आंदोलन का रूख साफ नहीं हो रहा है.
आज किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी हरियाणा सरकार के साथ किसानों की मांगों को लेकर मीटिंग कर रहे थे. जिसमें किसानों पर दर्ज केस को वापस लेने, आंदोलन में शहीद हुए किसानों को मुआवजा देने विषयों के समबंध में फैसला लिया जाना था.
बातचीत के बाद हमारी सहमति नहीं बनी हैं, हमें सरकार की तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं मिला है, अगला फैसला कल संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में लिया जाएगा: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने के बाद किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी, चंडीगढ़ https://t.co/PTMfpFhMtT pic.twitter.com/Kv16NucxCS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2021
लेकिन मीटिंग से बाहर निकलने के बाद गुरुनाम सिंह ने कहा कि बातचीत के बाद भी हमारी सहमति नहीं बनी है. हमें सरकार की तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं मिला है.
आंदोलन के रुख को लेकर किसान नेता गुरनाम सिंह ने कहा कि कोई भी फैसला कल होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में ही लिया जाएगा.
मालूम हो कि कल 4 दिसंबर को किसान संगठनों की बैठक है. जिसमें आंदोलन को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. जहां कुछ नेता दबी जुबान से यह कह रहे हैं कि अब आंदोलन को वापस लेना चाहिए क्योंकि सरकार ने लगभग सभी मांगें मान ली हैं.
वहीं किसान संगठनों के मुख्य नेताओं का कहना है कि जब तक एम एस पी पर गारंटी और किसानों पर लादे गए झूठे केस वापस नहीं होते, साथ ही मरने वाले किसानों को मुआवजा नहीं मिलता तब तक आंदोलन पर कुछ नहीं कहा जा सकता.
आज किसान नेताओं के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मीटिंग की थी और इस मीटिंग से यह अनुमान लगाया जा रहा था कि शायद किसानों की मांगों को खट्टर सरकार द्वारा मान लिया जाएगा लेकिन अब ऐसा नहीं लग रहा.
देखना यह है कि कल संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में किसान आंदोलन को लेकर क्या फैसला लिया जाता है. सबकी निगाह अब इसी बैठक पर टिकी हुई है. किसान नेता राकेश टिकैत ने भी पिछले दिनों इसी बैठक का नाम लेकर कुछ भी साफ नहीं कहा था
लुंगी और टोपी को इंगित कर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का विवादित बयान सुनिए वीडियो में उन्होंने क्या कहा..
सारे अपराध सिर्फ लुंगी-टोपी वाले करते हैं।इसलिए पैंट शर्ट वालों पर क़ायम सारे आपराधिक मामले सरकार वापस ले।उन्हें झूठा फंसाया गया है। https://t.co/TghU9GUkaA
— Kamal khan (@kamalkhan_NDTV) December 3, 2021
Recent Post
- 2027 World Cup से पहले भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा खेले जाने वाले एकदिवसीय(ODI) मैचों की पूरी लिस्ट..
- IPL 2025 कौन हैं ये 3 खिलाड़ी जिन्हें शुरुआती मैचों से रखा गया है बाहर जानिए इनके नाम…
- क्या रोहित शर्मा(Rohit Sharma) कर पाएंगे महेंद्र सिंह धोनी(MS Dhoni) के इस रेकॉर्ड की बराबरी?
- Champions Trophy 2025: एक बार फिर हार कर भी जीता भारत, रोहित शर्मा ने की लगातार दूसरी ICC ट्रॉफी अपने नाम ।
- India Vs New Zealand Final: भारत लगातार टॉस हार रहा है Champions Trophy के फाइनल में टॉस जीतना कितना महत्वपूर्ण..
- India Vs New Zealand के फाइनल से पहले जानिए किन कारणों से फिर एक बार चोकर्स साबित हुआ साउथ अफ्रीका..
- Champions Trophy: किंग कोहली(Virat Kohli) ने Ind Vs Aus मैच में एक बार फिर साबित किया क्यों कहलाते हैं चेज़ मास्टर..
- IIT BABA Birthday: IIT बाबा ने पुलिस हिरासत से निकलते ही कहा आज मेरा जन्मदिन है! लोगों ने याद दिलाई उनकी कही बात..
- Himani Narwal Murder Case Updates: हिमानी नरवाल हत्याकांड मामले में बड़ी खबर..
- India Vs Pakistan: भारत ने पाकिस्तान से लिया Champions Trophy में अपनी हार का बदला..
- Champions Trophy 2025: मोहम्मद शामी-हर्षित राणा की घातक गेंदबाजी और गिल की शानदार बैटिंग से भारत की जीत के साथ शुरुआत
- ICC Champions Trophy के पहले मुकाबले में आख़िर क्यों और कैसे 60 रनों से हारा पाकिस्तान..