मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड (Khel Ratna Award 2021) की घोषणा आज भारत सरकार ने कर दी है. टोक्यो ओलंपिक(Tokyo Olympics) में गोल्ड मेडल लाने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा(Neeraj Chopra) समेत 12 खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार दिया जाएगा.
क्रिकेट खिलाड़ी मिताली राज और पहलवान रवी दहिया का नाम भी 12 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है. पैरालंपिक में हिस्सा लेने वाले नोएडा के डीएम सुहास एलवाई को अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया है. इस बार 35 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार(Arjuna Awards) से नवाजा जाएगा.
क्रिकेट खिलाड़ी झूलन गोस्वामी ने मिताली राज का नाम खेल रत्न अवॉर्ड पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में आने के बाद मिताली राज को अपने टि्वटर हैंडल से शुभकामना दी है.
Congratulations Mithali on being conferred with the Major Dhyan Chand Khel Ratna award. Really proud of you. This is a major achievement for women's cricket and will take the game to greater heights. @M_Raj03 pic.twitter.com/U5iL6sMrXl
— Jhulan Goswami (@JhulanG10) October 27, 2021
भारत के महान फुटबॉलर सुनील छेत्री को भी इस बार खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा. ऐसा पहली बार है जब किसी फुटबॉलर को खेल रत्न अवार्ड दिया जा रहा है.
मालूम हो कि बीते वर्ष पांच खिलाड़ियों को खेल रत्न अवॉर्ड दिया गया था. लेकिन इस बार टोक्यो ओलंपिक और टोक्यो पैरालंपिक के कारण इस पुरस्कार को पाने वाले खिलाड़ियों की संख्या बढ़ा दी गई है.
भारतीय मेंस हॉकी ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. इस कारण सिर्फ एक खिलाड़ी पीआर श्री राजेश को छोड़कर जिनको की खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा, बाकी पूरी हॉकी टीम को अर्जुन पुरस्कार दिया जाएगा.
गौरतलब है कि इसी साल खेल रत्न अवॉर्ड का नाम राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड कर दिया गया था. खेल रत्न अवॉर्ड का नाम बदले जाने के पीछे सरकार ने यह तर्क दिया कि खेल रत्न अवॉर्ड का नाम किसी खिलाड़ी के नाम पर होना चाहिए.
इस बार खिलाड़ियों ने ओलंपिक और पैरालंपिक में जबरदस्त प्रदर्शन किया था. मालूम हो कि ओलंपिक्स में अभी तक का सर्वोत्तम प्रदर्शन किया गया. जिसमें खिलाड़ियों ने 7 मेडल हासिल किए जिसमें से एक गोल्ड मैडल शामिल है.
वहीं पैरालंपिक गेम में भी इस साल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया.जो कि अभी तक कभी भी नहीं किया गया था. इस साल पैरालंपिक खिलाड़ियों ने 19 मेडल हासिल किए. जिसमें की पांच स्वर्ण पदक शामिल है.
इस बार 35 अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में क्रिकेटर शिखर धवन का नाम भी शामिल है.
जिन खिलाड़ियों को खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा उनके नाम इस प्रकार हैं
- नीरज चोपड़ा( गोल्ड मेडल जैवलिन थ्रो)
- रवी दाहिया( पहलवानी)
- सुनील छेत्री (फुटबॉल)
- अवनी लेखरा (शूटिंग)
- मिताली राज क्रिकेटर
- मनीष नरवाल (शूटिंग)
- कृष्णा नगर (शूटिंग)
- पीआर श्री राजेश (हॉकी) *इनको छोड़ पूरी हॉकी टीम को अर्जुन पदक से सम्मानित किया जाएगा*
- लवलीना बोरगोहेन (बॉक्सिंग)
- प्रमोद भगत (बैडमिंटन)
- सुमित अंतिल (एथलेटिक्स)