Kerala Train Fire Accused Arrested: केरल ट्रेन अग्नीकांड का आरोपी शारुख सैफी महाराष्ट्र ATS की हिरासत में आरोपी ने कबूला अपना जुर्म रत्नागिरि से खुफिया जानकारी के आधार पर हुई गिरफ्तारी
Kerala Kozhikode Train Fire: केरल ट्रेन हादसे के आरोपी शारुख सैफी(Shahrukh Saifi) को महाराष्ट्र ATS ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम शारुख सैफी बताया जा रहा है. केरल में चलती ट्रेन में सीट पर बैठने के एक मामूली विवाद में शारुख सैफी पर यह आरोप है कि उसने यात्रियों पर केमिकल डालकर आग लगा दी. शारुख सैफी की गिरफ्तारी महाराष्टृ ATS द्वरा की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस को यह खुफिया जानकारी मिली थी केरल ट्रेन अग्निकाण्ड का आरोपी रत्नागिरि में छुपा है. जल्द ही आरोपी को केरल पुलिस को सौपे जाने की खबर है. केरल पुलिस आरोपी शारुख सैफी को हिरासत में लेने के लिए महाराष्ट्र रवाना हो चुकी है.
बताते चले के 20 अप्रेल 2023 की रात केरल के कोझिकोड से एक बेहद ही परेशान करने वाली खबर सामने आई जिसने पुलिस और खुफिया एजेंसियों के होश फाक्ता कर दिये. दराअसल यह मामला चलती ट्रेन में यात्रियों पर केमिकल डालकर जलाने का था. इस घटना की जांच के के लिए NIA भी आगे आ गई. पुलिस ATS NIA के संंयुक्त तत्वाधान में तेजी से कार्रवाई की गई और इस काण्डड का आरोपी गिरफ्त में आ गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केरल ट्रेन हादसे के आरोपी शारुख सैफी से पुलिस हर एंगल से पूछ-ताछ करेगी क्योंकि ये कोई मामूली हादसा नहीं है. सबसे पहले तो इस बात की जानकारी जुटाई जाएगी कि आखिर आरोपी के पास वो केमिकल कैसे आया जिससे उसने ट्रेन में यात्रियों पर डालने के लिए इस्तेमाल किया. कहीं इसका संबंध किसी आतंकी घटना से तो नहीं है. लेकिन अभी तक जि जानकारी बाहर निकलकर आई उसमेंं ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है. हो सकता है एक दो दिन में पुलिस केरल ट्रेन हादसे के संबंध में और भी कोई चौकाने वाली जानकरी आरोपी से उगलवा सके.