Karwa Chauth in Bollywood: करवा चौथ का व्रत क्यों नहीं करती हैं ये 5 टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस जानिए कारण
Karwa Chauth Celebration in Bollywood: करवा चौथ व्रत अमूमन हर शादीशुदा(Married) महिला अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती है. बॉलीवुड में भी करवा चौथ के व्रत का एक अलग ही क्रेज है. लेकिन इसी बॉलीवुड में कई ऐसी टॉप की एक्ट्रेस(Top Actress) हैं जो की करवा चौथ का व्रत नहीं रखती हैंं, यह वह टॉप अभिनेत्रियां हैं जो की काफी सफल हैं और इनका वैवाहिक जीवन भी बेहद ही सफल है, आईए जानते हैं ऐसी पांच अभिनेत्री के बारे में आखिर ये क्यों नहीं रखती हैं करवा चौथ का व्रत. क्यों नहीं रखती हैं करवा चौथ जानिए कारण
दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone):लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है दीपिका पादुकोण का जो कि अभी कॉफी विद करण(Koffee With Karan) के कारण काफी चर्चा में है. वैसे तो दीपिका पादुकोण अपने अभिनय को लेकर हमेशा ही चर्चे में रहती हैं. लेकिन कॉफी विद करण में उन्होंने कुछ ऐसे वाकये का जिक्र किया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर वह ट्रेंड करने लगी थी. लेकिन आज हम उस मामले पर नहीं जाएंगे आज बात करेंगे कि दीपिका पादुकोण जिनका विवाह रणवीर सिंह से साल 2018 में हुआ था करवा चौथ का व्रत क्यों नहीं रखती हैं. दीपिका के बारे में सिर्फ इतना ही मालूम चला है कि वो करवा चौथ रखना पसंद नहीं करती हैं.दीपिका पादुकोण आखिर करवा चौथ का व्रत रखना क्यों प्रेफर नहीं करती हैं ऐसा कहीं भी उन्होंने नहीं बतलाया है. इसके पीछे क्या कारण है इसका जिक्र उन्होंने कहीं भी नहीं किया है.
करीना कपूर(Kareena Kapoor): दूसरे नंबर पर हैं करीना कपूर. करीना कपूर का विवाह सैफ अली खान के साथ हुआ है. लेकिन करीना कपूर ने कभी भी करवा चौथ का व्रत नहीं रखा. करीना कपूर से जब एक इंटरव्यू के दौरान यह पूछा गया था कि वह करवा चौथ का व्रत नहीं रखती हैं इसके पीछे क्या कारण है तो करीना कपूर ने बेहद ही मजाकिया अंदाज में कहा था कि वह कपूर हैं वह भूखे नहीं रह सकती.
ट्विंकल खन्ना(Twinkle Khanna): तीसरे नंबर पर जो नाम है वह नाम है ट्विंकल खन्ना का. ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार बॉलीवुड में एक आदर्श जोड़ी के रूप में देखे जाते हैं. लेकिन ट्विंकल खन्ना ने कभी भी करवा चौथ का व्रत नहीं रखा. जब एक इंटरव्यू के दौरान ट्विंकल खन्ना से करवा चौथ के व्रत को नहीं रखे जाने के पीछे का कारण पूछा गया तो उन्होंने बेहद ही हल्के अंदाज में कहा कि वह नहीं चाहती हैं की इस समाज में पुरुष इतना लंबा जीवन जिए.
सोनम कपूर(Sonam Kapoor): अगर नंबर चार पर बात करें तो इस पर नाम आता है अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर का. सोनम कपूर बॉलीवुड में एक ऐसी अभिनेत्री के रूप में जानी जाती हैं जो अपनी बात बड़े ही स्पष्ट और बेबाक ढंग से कहती हैं. जिसके लिए कभी-कभी उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता है लेकिन फिर भी वह कभी भी सामाजिक मुद्दे को लेकर पीछे नहीं हटती हैं और सामाजिक मुद्दे पर अपनी राय को बेहद ही बेहतरीन तरीके से रखती हैं
सोनम कपूर का विवाह आनंद आहूजा के साथ हुआ है और दोनों ही पति-पत्नी बेहद ही सफल वैवाहिक जीवन जी रहे हैं और ऐसा कहा जाता है कि सोनम कपूर अपने पति आनंद आहूजा का कहा कभी नहीं टालती है. मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी बातें सामने आई है कि सोनम कपूर के पति आनंद आहुजा को सोनम कपूर का भूखा रहना पसंद नहीं है. इस कारण वह करवा चौथ के व्रत को पसंद नहीं करते हैं और सोनम कपूर अपने पति की बात को मानते हुए इस व्रत को नहीं करती है.
यहां पर अंतिम में एक नाम ये इस जमाने की बॉलीवुड एक्ट्रेस तो नहीं है लेकिन बीते जमाने में इन्होंने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपना जलवा कायम रखा था और ये हैं जाने-माने अभिनेता नसरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना पाठक. रत्ना पाठक सामाजिक विषयों पर बहुत ही खुलकर बोलती हैं. रत्ना पाठक ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि हमें अंधविश्वासों से बाहर आना चाहिए. हमारा समाज काफी अंधविश्वासी हो गया है और मैं किसी भी चीज को जबरदस्ती नहीं करना चाहती और इसके लिए कोई मुझ पर जोर जबरदस्ती भी नहीं कर सकता है. बताते चलें कि रत्ना पाठक भी करवा चौथ का व्रत नहीं रखती हैं.