Karwa Chauth 2023 Special: करवा चौथ पर सीमा हैदर के मायके से आया पूजा का सामान मनाएंगी अपना तीसरा करवा चौथ
Karwa Chauth 2023 Celebration: करवा चौथ का त्योहार आज 1 नवंबर को पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. ऐसे में एक नाम जो की काफी चर्चा में है वह है सीमा हैदर(Seema Haider) का. सीमा हैदर भी आज अपना भारत में पहला करवा चौथ(First Karwa Chauth) मनाएंगी. करवा चौथ मनाने के लिए पूजा का सामान सीमा हैदर के मायके से आ चुका है.
आप सोच रहे होंगे कि आखिर सीमा हैदर के मायके वालों ने करवा चौथ के लिए हामी कैसे भरी और सीमा हैदर के लिए पूजा का सामान कैसे भेजा तो यहां यह बता दें कि सीमा हैदर के लिए करवा चौथ पूजा का सामान पाकिस्तान नहीं बल्कि हिंदुस्तान में रहने वाले उनके मुंह बोले भाई और जाने-माने वकील ए पी सिंह के घर से आया है.
सीमा हैदर एपी सिंह को अपना भाई मानते हैं और एपी सिंह भी सीमा हैदर को अपनी बहन. सीमा हैदर के बच्चे एपी सिंह को मामा कहकर बुलाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एपी सिंह की मां ने सीमा हैदर के लिए करवा चौथ के पूजा का सामान भेजा है.
सीमा हैदर यह पहले ही कह चुकी है कि उनका यह पहला करवा चौथ नहीं होगा बल्कि उन्होंने पहले भी करवा चौथ मनाया है. पाकिस्तान में रहते हुए सीमा हैदर ने दो बार करवा चौथ का व्रत रखा था. लेकिन इस बार सीमा हैदर सचिन के साथ करवा चौथ का व्रत मनाएगी पहले दो बार सचिन के साथ वीडियो कॉल पर और उसकी तस्वीर को देखकर करवा चौथ का व्रत तोड़ा था लेकिन इस बार सचिन सीमा हैदर के सामने होगा.
सीमा हैदर करवा चौथ को लेकर बेहद ही उत्सुक नजर आ रही हैं. उनका कहना है कि यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है इसके लिए वह हिंदुस्तान के लोगों का धन्यवाद दे रही है. उनका कहना है कि हिंदुस्तान में सारे तीज त्यौहार बड़े ही अच्छे से मनाए जाते हैं और यहां के लोग बाहर से आने वाले लोगों को भी काफी प्यार मोहब्बत देते हैं.
बताते चलें की सीमा हैदर और सचिन मीणा ने मिलकर अपना एक नया घर(New House) भी ले लिया है. हाल में ही सीमा हैदर और सचिन मीणा ने गृह प्रवेश किया था. जिसमें एपी सिंह को भी बुलाया गया था. यहां यह भी बताना जरूरी है की सीमा हैदर और सचिन मीना दोनों ही अभी जमानत पर बाहर हैं और दोनों पर गंभीर आरोप भी हैं.