Jawan Prevue Out Now: Shahrukh Khan Nayanthara की फिल्म Jawan का Prevue हुआ रिलीज शाहरुख खान ने पूछा मैं कौन हूँ दीपिका पादुकोण भी आएंगी नज़र
Jawan Prevue: शाहरुख खान(Shahrukh Khan) नयनतारा(Nayanthara) स्टार कास्ट फिल्म Jawan का Prevue आज रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में शाहरुख खान एक अलग ही अंदाज में नजर आएंगे. पठान की सफलता के बाद इस फिल्म को लेकर भी दर्शकों के बीच काफी उत्साह है.
शाहरुख खान ने इस फिल्म के प्रिव्यू रिलीज पर लिखा है कि मैं कौन हूं कौन नहीं जानने के लिए रेडी हो जाइए. बताते चलें की शाहरुख खान की फिल्म जवान 7 सितंबर 2023(Jawan Release Date) को सिनेमाघरों में वर्ल्ड वाइड रिलीज होगी.
शाहरुख खान की फिल्म जवान तीन भाषाओं में हिंदी तमिल और तेलुगू में रिलीज की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है. जहां इस फिल्म में नयनतारा की भूमिका को लेकर लोगों में काफी उत्साह का माहौल है तो वहीं अब इस फिल्म में दीपिका पादुकोण(Deepika Padukon In Jawan) की एंट्री को लेकर भी लोगों का उत्साह दुगुना हो गया है.
बताया जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म जवान(Jawan Movie) में नयनतारा के साथ-साथ दीपिका पादुकोण भी होंगी लेकिन दीपिका पादुकोण की इंट्री स्पेशल एंट्री होगी. यानी कि दीपिका पादुकोण बहुत ही छोटी भूमिका में नजर आएंगी. लेकिन छोटी भूमिका भी दमदार होगी ऐसा मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है.
अब देखना यह है कि शाहरुख खान की नई फिल्म जवान(Shah Rukh Khan Jawan) बॉक्स ऑफिस(Box Office) पर कैसा कमाल करती है. बताते चले कि शाहरुख खान की पिछली फिल्म पठान ने तहलका मचा दिया था. इस फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुआ था लेकिन इस फिल्म ने तगड़ी कमाई की थी. जिसके बाद से Shahrukh Khan के हौसले और भी बुलंद हैं.