Jawan Prevue Deepika Padukone Special Appearance: शाहरुख खान के Jawan के Prevue में दीपिका पादुकोण सब पर पड़ी भारी

Jawan Prevue Deepika Padukone Special Appearance
Share

Jawan Prevue Deepika Padukone Special Appearance: Shahrukh Khan के जवान फिल्म के Prevue में दीपिका पादुकोण का जलवा एक्शन सीन ने लोगों का जीता दिल

Deepika Padukone in Jawan:आज शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान(Jawan) का Prevue रिलीज किया गया है. लेकिन जवान फिल्म शाहरुख खान से ज्यादा दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) के कारण चर्चा में है. जवान प्रीव्यू में दीपिका पादुकोण का एक्शन सीन दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है.

deepika in jawan movie द भारत बंधु

pic credit social media

बताते चलें कि शाहरुख खान के जवान फिल्म में दीपिका पादुकोण स्पेशल अपीयरेंस में रहेंगी. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नयनतारा(Nayanthara) है तो वहीं इस फिल्म में विजय भी नजर आएंगे. कहा जा रहा है कि यह फिल्म पठान से भी बड़ा हिट होगा लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

जवान द भारत बंधु

Pic credit social media

वैसे Jawan फिल्म के Prevue रिलीज होने के कुछ देर बाद ही इसके व्यू मिलियन में पहुंच गए हैं. शाहरुख खान ने इस फिल्म को लेकर काफी मेहनत की है. यह फिल्म सिनेमाघरों में 7 सितंबर को रिलीज(Jawan Release Date) होने वाली है. अब देखना यह है कि इस फिल्म में शाहरुख खान क्या कमाल दिखाते हैं साथ ही दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) का इस फिल्म कितना रोल है.

Watch Deepika Padukone Special Appearance in Jawan Prevue:

 

Shah Rukh Khan की Jawan तीन भाषाओं में : जवान फिल्म तीन भाषाओं रिलीज होने वाली है हिंदी तमिल और तेलुगु. शाहरुख खान ने अपने टि्वटर हैंडल से तीनों ही भाषाओं में ट्वीट किया है. जवान के ऑफिशियल प्रीव्यू(Jawan Official Prevue) को देखने के बाद लोगों ने पॉजिटिव रिव्यू दिया है खासकर Deepika Padukone के Special Appearence को लेकर.

 

Recent Post

Youtuber Abdullah Pathan Case: इस तरह बनाते हैं वीडियो तो सावधान National Film Awards 2023 आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन का दबदबा Rocky aur Rani ki prem kahani Teaser Release Alia Bhatt का धमाल Alia Bhatt in Ramayan: आलिया भट्ट सीता की भूमिका में आएंगी नज़र IIFA 2023 Salman Khan सहित बॉलीवुड के सितारों का लगा जमावड़ा