Israel Operation Ajay Update: युद्धग्रस्त इजराइल से ऑपरेशन अजय के तहत भारतीयों को सुरक्षित निकालने की हुई शुरुआत 18 हजार भारतीयों के फंसे होने का अनुमान
Operation Ajay For Indian Citizens in Israel
युद्धग्रस्त इजराइल से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. भारत सरकार ने भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए एक ऑपरेशन लॉन्च किया है जिसका नाम ऑपरेशन अजय(Operation Ajay) रखा गया है.
इजराइल से भारतीय नागरिकों की वापसी ऑपरेशन अजय के तहत आज से होनी शुरू हो जाएगी. आज इजराइल से भारतीय नागरिकों को लेकर ऑपरेशन अजय के तहत पहला स्पेशल विमान भारत आएगा.
एक अनुमान के मुताबिक युद्धग्रस्त इजराइल में करीब 18000 भारतीय नागरिक इस समय फंसे हुए हैं. नागरिकों की संख्या को लेकर अभी तक ठीक-ठीक पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है. 18000 नागरिक एक अनुमान के मुताबिक बताए जा रहे हैं यह संख्या बदल भी सकती है.
इजरायल से भारतीय लोगों की वापसी के संबंध में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जानकारी देते हुए यह कहा है कि इजराइल में फंसे हुए भारतीय नागरिकों को लाने में हम हर संभव मदद करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी हो सके. एस जयशंकर ने यह भी बतलाया कि चार्टर्ड प्लेन के साथ-साथ भारतीय नागरिकों को लाने के लिए अन्य साधनों का भी इस्तेमाल किया जाएगा.
बताते चलें कि बीते 7 अक्टूबर को इजराइल(Israel) पर हमास(Hmas) द्वारा हमला कर दिया गया था. जिसके बाद काफी संख्या में लोगों की मौत हुई थी. जवाबी कार्यवाही में इजरायल ने भी हमास के ठिकानों पर हमला बोल दिया है लेकिन इस बीच इjराइल और फिलिस्तीन में आम नागरिकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
तेल अवीव इंडियन एंबेसी(Indian Embassy Tel Aviv) ने भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हर वक्त चौकन्ना है.तेल अवीव में भारतीय दूतावास ने जानकारी देते हुए यह बतलाया है कि इजराइल में जो भी पंजीकृत भारतीय हैं उन्हें Email के द्वारा सूचित कर दिया गया है और अन्य लोग जो कि अभी तक उड़ान के लिए रजिस्टर्ड नहीं हो पाए हैं उन्हें भी जल्द से जल्द रजिस्टर्ड करने की प्रक्रिया जारी है.