IPL 2025 को लेकर बड़ी खबर शुरुआती मैचों में ये 3 खिलाड़ी नहीं आएंगे नज़र..
IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है लेकिन उससे पहले एक बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसमें यह बतया गया है कि शुरुआती मुकाबलों से कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है। जिन खिलाड़ियों के नाम इसमें शामिल हैं वो हैं जसप्रीत बुमराह(Jaspreet Bumrah), हार्दिक पंड्या(Hardik Pandya) और मयंक यादव(Mayank Yadav)।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये तीनों खिलाड़ी शुरुआती मुकाबलों में नज़र नहीं आएंगे या फिर ऐसा हो सकता है कि इन्हें फर्स्ट हाफ से बाहर रखा जा सकता है। मालूम हो कि मयंक यादव चोटिल हैं और वो अपनी चोट से उबरने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। आईपीएल का ओपनिंग(IPL 2025 Opening Match) मैच KKR Vs RCB होगा जोकि कोलकाता के इडेनगार्डेन(Kolkata enden garden) में खेला जाएगा।
यहाँ यह बताना जरूरी है कि मयंक यादव लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG ) की तरफ से खेलते हैं जिसकी कप्तानी ऋषभ पंत को सौपीं गई है। LSG अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी। IPL 2025 के इस मैच का आयोजन विशाखापत्तनम में किया जाएगा।